ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 ( पीसीएस ) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पीसीएस 2023 के जरिए 242 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को होगी जबकि मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13 से 16 जून 2024 के बीच निर्धारित की गई है। वैकेंसी में सबसे ज्यादा पद सहकारिता विभाग में सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारी के हैं।
इसके बाद नायब तहसीलदार के 42 पद और राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा (डिप्टी कलेक्टर) के 8 पदों पर भर्ती होगी, जबकि इस बार डीएसपी के एक भी पदों पर भर्ती नहीं होगी।
कुल 242 पदों पर होगी भर्ती
– राज्य प्रशासनिक सेवा 8
– राज्य वित्त सेवा अधिकारी 6
– खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक 3
– जिला आबकारी अधिकारी 11
– जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 6
– जिला पंजीयक 1
– राज्य कर सहायक आयुक्त 6
– अधीक्षक जिला जेल 6
– सहायक संचालक 10
– सहायक पंजीयक 14
– जिला सेनानी 11
– मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10
– बाल विकास परियोजना अधिकारी 7
– अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 23
– नायब तहसीलदार 42
– राज्य कर निरीक्षक 34
– सहकारी निरीक्षक 44
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा – 21 से 40 साल तक। छत्तीसगढ़ राज्य के आरक्षण प्राप्त उम्मीदवार 45 साल की आयु तक आवेदन कर सकते हैं।
उप पुलिस अधीक्षक के लिए आयु सीमा 21 साल से 28 वर्ष है। पुरुषों की ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं की 155 सेमी हो। सीना 85 सेमी हो। फुलाने पर 89 सेमी हो।
चयन- प्रीलिम्स लिखित परीक्षा , मुख्य लिखित परीक्षा, और इंटरव्यू ।
आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के निवासियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अन्य राज्यों के लिए उम्मीदवारों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। जो आवेदन पत्र में 1 जनवरी से 3 जनवरी के बीच करेक्शन करेंगे, उन्हें 500 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।