ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 ( सीजीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स ) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी psc.cg.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनरल स्टडीज का पेपर और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। परीक्षा राज्य के 28 जिलों अंबिकापुर, बैकुंठपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग भिआई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजारी, बलरामपुर, सूरजपूर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला पेंड्री मरवाही व मुंगेली के तय परीक्षा केंद्रों में होगी।
पीसीएस 2023 के जरिए 242 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 13 से 16 जून 2024 के बीच निर्धारित की गई है। वैकेंसी में सबसे ज्यादा पद सहकारिता विभाग में सहकारी निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारी के हैं।
इसके बाद नायब तहसीलदार के 42 पद और राज्य कर निरीक्षक के 34 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा (डिप्टी कलेक्टर) के 8 पदों पर भर्ती होगी, जबकि इस बार डीएसपी के एक भी पदों पर भर्ती नहीं होगी।
कुल 242 पदों पर होगी भर्ती
– राज्य प्रशासनिक सेवा 8
– राज्य वित्त सेवा अधिकारी 6
– खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक 3
– जिला आबकारी अधिकारी 11
– जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी 6
– जिला पंजीयक 1
– राज्य कर सहायक आयुक्त 6
– अधीक्षक जिला जेल 6
– सहायक संचालक 10
– सहायक पंजीयक 14
– जिला सेनानी 11
– मुख्य कार्यपालन अधिकारी 10
– बाल विकास परियोजना अधिकारी 7
– अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी 23
– नायब तहसीलदार 42
– राज्य कर निरीक्षक 34
– सहकारी निरीक्षक 44