CTET Exam Analysis 2024 for Paper 1 and 2 know about which section easy and difficult – CTET Analysis 2024: लंबी लगी छात्रों को परीक्षा, बताई अपनी प्रतिक्रिया, पढ़ें एनालिसिस, Education News

CTET Exam Analysis 2024 for Paper 1 and 2 know about which section easy and difficult – CTET Analysis 2024: लंबी लगी छात्रों को परीक्षा, बताई अपनी प्रतिक्रिया, पढ़ें एनालिसिस, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CTET Exam Analysis 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज यानी  21 जनवरी को  सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का आयोजन किया। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा की पहली शिफ्ट CTET पेपर 2  के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की गई थी। । बता दें,  केंद्र सरकार के स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं और 6ठी से 8वीं तक शिक्षक बनने की योग्यता के लिए CTET परीक्षा का आयोजित की जाती है। आइए ऐसे में जानते हैं परीक्षा कैसी रही।

कैसा था पेपर

CTET पेपर के बारे में छात्रों ने कहा परीक्षा का स्तर मॉडरेट था। परीक्षा पिछली बार की तुलना में आसा नहीं थी। परीक्षा को पूरा करने के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाता है। जो कम है।  एक अन्य छात्र ने कहा कि पेपर लंबा था और समय कम लग रहा था।  वहीं इस बार सीबीएसई ने पेपर 2 का आयोजन पहले किया, इससे पेपर के स्तर पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा। परीक्षा काफी लंबी थी। वहीं परीक्षा का पूरा पैटर्न सिलेबस पर आधारित था। कुछ अलग से नहीं पूछा गया था।

ये है परीक्षा का पैटर्न

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न शामिल होते हैं। गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।  यह पेन और पेपर-आधारित मोड में आयोजित किया जाता। पेपर 1 में 5 सेक्शन होंगे जबकि पेपर 2 में कुल 4 सेक्शन होते हैं।

CTET पेपर 1 में 5 सेक्शन हैं, जिसमें 150 अंकों के लिए 150 मल्टीपल-चॉइस प्रश्न  पूछे गए थे।

पेपर – 1  : इसमें कुल 150 मार्क्स के 150 प्रश्न आते हैं जिनको हल करने के लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय मिलता है।

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र – 30 मार्क्स के 30 प्रश्न

भाषा – 1 कंपल्सरी – 30 मार्क्स के 30 प्रश्न

भाषा – 2 कंपल्सरी – 30 मार्क्स के 30 प्रश्न

गणित – 30 मार्क्स के 30 प्रश्न

पर्यावरण अध्ययन – 30 मार्क्स के 30 प्रश्न

 

 


Leave a Comment