ऐप पर पढ़ें
CBSE CTET एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन जल्द जारी हो सकती है। उम्मीदवारों को इंतजार है और आपको बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसके बाद एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा से दो-तीन दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। आपके रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल एग्जाम सिटी इंफोर्मेशन जारी की जा सकती हैं। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी को होगी। आपको बता दें की अभी सीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन के लिए विंडो अब बंद हो गई है।
आपको बता दें कि एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी किए जाएंगे, जिसमें एग्जाम का पूरा विवरण होगा। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले उसमें अभ्यार्थी ये चीजें जैसे नाम, फोटो, हस्ताक्षर आदि की जांच कर लें। अगर आपको इनमें कोई गलती दिख रही है, तो आपको इसे सही करने के लिए सीबीएसई को रिपोर्ट करना चाहिए।
एग्जाम पैटर्न
सीटीईटी पेपर-1 (कक्षा पहली से 5वीं के लिए) – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स – 30 नंबर के 30 प्रश्न
एनवायरनमेंट स्टडीज- 30 नंबर के 30 प्रश्न
सीटीईटी पेपर-2 (कक्षा छठी से 8वीं के लिए)- – 150 नंबर के 150 प्रश्न आएंगे।
चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडॉगोजी (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंग्वेज I (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
लेंगवेज II (कंपलसरी)- 30 नंबर के 30 प्रश्न
मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस टीचर के लिए) या सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस (सोशल स्टडीज/ सोशल साइंस टीचर) के लिए – 60 नंबर के 60 प्रश्न