Delhi home guard bharti know about physical measurement and efficiency test and written exam – होम गार्ड के 10285 पदों ऐसे होगा सिलेक्शन, जानें- फिजिकल टेस्ट के बारे में, Education News

Delhi home guard bharti know about physical measurement and efficiency test and written exam – होम गार्ड के 10285 पदों ऐसे होगा सिलेक्शन, जानें- फिजिकल टेस्ट के बारे में, Education News


Delhi Home Guard Selection Process: डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ होम गार्ड  (DGHG), नई दिल्ली ने होम गार्ड वालंटियर्स के एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, वह जान लें, उम्मीदवारों का सिलेक्शन कैसे होगा और क्या है पूरी प्रक्रिया। आइए विस्तार से जानते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

सबसे पहले आपको बता दें, दिल्ली होम गार्ड सिलेक्शन प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में विभाजित किया जाएगा, यानी फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और एफिशिएंसी टेस्ट (PMET), लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा।

बता दें, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ होम गार्ड  (DGHG), नई दिल्ली ने 24 जनवरी, 2024 से दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार होम गार्ड पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीजीएचजी की आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2024 तक है। इस भर्ती के माध्यम से होम गार्ड के 10285 पदों को भरा जाएगा।

जानें- कैसा होगा फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और एफिशिएंसी टेस्ट (PMET)

 फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और एफिशिएंसी टेस्ट (PMET) में उम्मीदवारों को केवल 1,600 मीटर दौड़ लगानी होगी और ऊंचाई माप नापा जाएगा। इन प्रक्रिया में सफल होने वाले घोषित उम्मीदवारों को ही लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट

पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए योग्यता ऊंचाई इस प्रकार होनी चाहिए।

पुरुष उम्मीदवार- 165 cm

महिला उम्मीदवार- 152 cm  

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ के नियम इस प्रकार है।

30 वर्ष तक पुरुष उम्मीदवार- दौड़- 1600 मीटर, 6 मिनट में

30 से 40 वर्ष के बीच वर्ष तक पुरुष उम्मीदवार- दौड़- 1600 मीटर, 7 मिनट में

40 से 45 वर्ष के बीच वर्ष तक पुरुष उम्मीदवार- दौड़- 1600 मीटर, 8 मिनट में

45 वर्ष से अधिक आयु के एक्स सर्विसमैन/एक्स सर्विसमैन सीएपीएफ कार्मिक पुरुष उम्मीदवार- दौड़- 1600 मीटर, 10 मिनट में

महिला उम्मीदवारों के लिए दौड़ के नियम

30 वर्ष तक महिला उम्मीदवार- दौड़- 1600 मीटर, 8 मिनट में

30 से 40 वर्ष के बीच वर्ष तक महिला उम्मीदवार- दौड़- 1600 मीटर, 9 मिनट में

40 से 45 वर्ष के बीच वर्ष तक महिला उम्मीदवार- दौड़- 1600 मीटर, 10 मिनट में

45 वर्ष से अधिक आयु के एक्ससर्विस सैनिक/एक्स-CAPF पर्सनल- 1600 मीटर, 12 मिनट में

बता दें, दिल्ली होम गार्ड चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण लिखित परीक्षा और बोनस मार्क्स प्रदान करना होगा।  

– लिखित परीक्षा में 80 अंकों के 80 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

– परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी।

– प्रश्न पत्र मैट्रिक मानक (10वीं कक्षा) का होगा।

– परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगी।

 


Leave a Comment