DSSSB MTS Salary 2024 Allowances Know about Salary Slip – DSSSB MTS 2024: जान लें सिलेक्ट होने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी, यहां देखें पूरी डिटेल्स, Education News

DSSSB MTS Salary 2024 Allowances Know about Salary Slip – DSSSB MTS 2024: जान लें सिलेक्ट होने के बाद कितनी मिलेगी सैलरी, यहां देखें पूरी डिटेल्स, Education News


DSSSB MTS Salary 2024: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने  7वें वेतन आयोग के अनुसार DSSSB वेतन की घोषणा की है। बोर्ड ने हाल ही में एनसीटी दिल्ली सरकार के तहत विभिन्न विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए 567  पदों पर भर्ती निकाली है। इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने का आखिरी दिन 8 मार्च 2024 तय किया गया है। आइए जानते हैं इस पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की सैलरी क्या होगी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

सबसे पहले बता दें,  मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 567  पदों के तहत इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट- 194 पद

सोशल वेलफेयर-  99 पद

ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन  – 86 पद

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

प्रिंसिपल अकाउंट्स ऑफिसर  – 64  पद

लेजिस्लेटिव असेंबली सेक्रेटेरिएट- 32 पद

चीफ एलेक्ट्रोरल ऑफिसर- 16 पद

 दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड- 13 पद

डायरेक्टोरेट ऑफ इकोनोमिक्स एंड स्टैटिक्स – 13 पद

प्लानिंग डिपार्टमेंट –  13  पद

डायरेक्टोरेट ऑफ ट्रेनिंग पोस्ट,  UTCS – 12 पद

लैंड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट- 7 पद

आर्कियोलॉजी- 6 पद

लॉ, जस्टीस एंड  लेजिस्लेटिव – 5  पद

डायरेक्टोरेट ऑफ ऑडिट- 4 पद

दिल्ली आर्चिव्स-  3 posts

DSSSB MTS recruitment 2024- नोटिस देखने के लिए यहां करें क्लिक

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें, सिलेक्ट होने के बाद उन्हें डीएसएसएसबी एमटीएस सैलरी 2024 के तहत प्रति महीने 18,000 रुपये से 56,900 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। इसी के साथ सिलेक्ट हुए उम्मीदवार विभिन्न अलाउंस और लाभों के हकदार होंगे।

DSSSB MTS recruitment 2024-  डायरेक्ट आवेदन फॉर्म भरने के लिए यहां करें क्लिक

अलाउंस

हाउस रेंट अलाउंस (HRA)-  बेसिक सैलरी का 24% से 27% तक दिया जाएगा।

डियरनेस अलाउंस (DA)

ट्रांसपोर्ट अलाउंस

मेडिकल अलाउंस

लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC)

मिलेगी सैलरी स्लिप

जिन उम्मीदवारों का चयन डीएसएसएसबी एमटीएस के पदों के लिए होगा। उन्हें सैलरी के साथ सैलरी स्लिप भी दी जाएगी। ताकि उम्मीदवार अपनी सैलरी की हर जरूरी डिटेल्स को जान पाएं। सैलरी स्लिप के माध्यम से वह जान पाएंगे कि उन्हें बेसिक सैलरी कितनी मिली है, सैलरी में कहां कटौती की गई है और वह किस कारण की गई है आदि।

जानें- जॉब प्रोफाइल के बारे में

मल्टीटास्किंग स्टाफ पदों के लिए नौकरी की जिम्मेदारियां केंद्र सरकार के विभागों के आधार पर अलग-अलग होती हैं। आमतौर पर उनके जॉब प्रोफाइल  में उच्च अधिकारियों की सहायता करना और देखना कि काम सुचारू तरीके चलाने में मदद करना है।

 


Leave a Comment