DU SOL Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) ने नॉन- टीचिंग के पदों के लिए आवेदन करने की की समय सीमा बढ़ा दिया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, आवेदन जमा करने की समय सीमा 15 नवंबर शाम 5:30 बजे तक बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बता दें, पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर थी। आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर को शुरू हुई थी। इस भर्ती के माध्यम से 77 पदों को भरा जाएगा।
भर्ती के माध्यम से भरें जाएंगे ये पद
जूनियर असिस्टेंटे: 37 पद
असिस्टेंट: 14 पद
सीनियर असिस्टेंट: 8 पद
टेक्निकल असिस्टेंट: 5 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 3 पद
स्टेनोग्राफर: 3 पद
जूनियर प्रोग्रामर: 2 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार: 1 पद
अकेडमिक कॉर्डिनेटर: 1 पद
जूनियर इंजीनियर: 1 पद
ड्राइवर: 1 पद
लैब अटेंडेंट: 1 पद
DU SOL RECRUITMENT 2023: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर होम पेज पर जाकर “recruitment” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- अब उम्मीदवारों को एक नया पेज दिखेगा, जिसमें SOL DU नॉन टीचिंग पदों के बारे में जानकारी होगी।
स्टेप 4- अब खुद को रजिस्टर करें और अकाउंट को लॉगिन करें।
स्टेप 5- अब आवेदन फॉर्म को भरना शुरू करें। मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन कर मांगे गए साइज में अपलोड करें।
स्टेप 6- अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 7- फाइनल सबमिट करने से पहले आवेदन फॉर्म में भरी गई पूरी जानकारी पढ़ लें, कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है। सभी डिटेल्स चेक करने के बाद आप आवेदन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
स्टेप 8- एक बार फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद, आप चाहें तो फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
आवेदन फीस
सामान्य/अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 1000 रुपये है। वहीं OBC, EWS और महिला उम्मीदवार के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 800 रुपये और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 600 रुपये है।
इस बीच, सितंबर में, दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने यूजी और पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किए। छात्र ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 30 सितंबर तक और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।