ऐप पर पढ़ें
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2023 का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक सत्यापन होनी अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए 17 व 18 दिसंबर सुबह नौ बजे से बजे से सायं 5.00 बजे तक राज्य के सभी 22 जिलों में यह प्रक्रिया पूर्ण करवाने हेतु केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से संबधित अभ्यर्थी अपने साथ लगते जिलों में जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। विशेष परिस्थितियों में अभ्यर्थी 22 जिलों में स्थापित केंद्रों में से किसी भी केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूर्ण कर सकता है।
अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल फोटो युक्त पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड लेकर आना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिलों में जहां सत्यापन होनी है, उन विद्यालयों की सूची व जिन अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक सत्यापन होनी है, उनकी सूची बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।