Education News : Bihar Police SI Shift Timings know about Important Questions passing marks – Bihar Police SI Exam: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इस तरह के जरूरी प्रश्न, जानें टाइमिंग के बारे में-Inspire To Hire


Bihar Police SI exam 2023: बिहार पुलिस सबऑर्डिटेनेट पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSSC) की ओर से आयोजितबिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर की प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीतक्षा में उन्हें सलाह दी जाती है, वह आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर और  डेट ऑफ बर्थ दर्ड करना होगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

ये होगा परीक्षा का समय

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से होम (पुलिस) डिपार्टमेंट0, सरकार में 1275 पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों को भरा जाएगा।

परीक्षा में अब कम समय बाकी है, ऐसे में उम्मीदवार खुद के रिलैक्स रखें और खुद को टेंशन बिल्कुल न दें। जितनी भी तैयारी की है, उसे एक रिवाइज जरूर कर लें। इसी के साथ अब किसी भी नए विषय को न पढ़ने की सलाह दी जाती है, ताकि उम्मीदवारों को ओर टेंशन न हो। वहीं जो छोटे नोट्स उम्मीदवार ने तैयारी के दौरान बनाए हैं, उन्हें भी रिवाइज कर लें।

परीक्षा में आ सकते हैं इस प्रकार के प्रश्न

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बिहार एसआई में जनरल नॉलेड और करंट अफेयर्स, जनरल हिंदी, मैथेमेटिक्स और मेंटल एबिलिटी टेस्ट, जनरल साइंस , सिविक्स आदि विषयों से महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं। यहां हम कुछ ऐसे जरूरी प्रश्न लेकर आए हैं, जिनसे मिलते जुलते प्रश्न परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

प्रश्न 1. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान 1915 में ब्रिटेन के विरुद्ध कौन सा देश केन्द्रीय शक्तियों में शामिल हुआ?

फ्रांस

अमेरिका

बुल्गारिया

जर्मनी

उत्तर-बुल्गारिया

प्रश्न – यदि किसी कोड भाषा में BRANCH को EPDLFF लिखा जाता है तो उस कोड भाषा में MASTER को कैसे लिखा जाएगा?

PCVVHT

PYVRHP

PXVQHO

PDVWHU

उत्तर- PYVRHP

प्रश्न- निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी है?

4/5

3/4

5/7

7/11

उत्तर- 7/11

Q4. बांग्लादेश कब स्वतंत्र राष्ट्र बना?

1970

1972

1971

1975

उत्तर- -1971

प्रश्न . इंटीग्रल कोच फैक्ट्री स्थित है।

बेंगलुरु

पेरंबूर

कोच्चि

मंगलुरु

उत्तर- पेरंबूर

इतने अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा

बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी। जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हल करने का समय 2 घंटे का होगा और गलत उत्तर देने पर 0.2 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें, बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों कम से कम 30% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।


Leave a Comment