ऐप पर पढ़ें
पहले चरण की बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती में नियुक्त टीचरों के थंब की जांच गुरुवार से की जायेगी। डीईओ अजय कुमार सिंह ने इसका निर्देश जारी कर दिया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद यह जांच शुरू की जा रही है। शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि कई लोग फर्जी तरीके से नियुक्त हो गये हैं, इसलिए इनकी जांच करानी जरूरी है। इस निर्देश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस निर्देश के अगले दिन ही द्वितीय चरण की शिक्षक काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों का थंब लिया जाने लगा।
शिक्षा भवन में लिये जायेंगे थंब शिक्षकों के थंब शिक्षा विभाग के कार्यालय शिक्षा भवन में लिये जायेंगे। शिक्षकों के थंब का मिलान इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर 4 से 30 जनवरी तक होगा। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने स्कूल के चयनित शिक्षकों को लेकर शिक्षा भवन आयें। प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में ही यह जांच की जायेगी। थंब इंप्रेशन की जांच कराने पहुंचने वाले शिक्षकों को अपने साथ नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापना पत्र, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, शिक्षक उपस्थिति पंजी लेकर आना होगा। अगर जांच को नहीं पहुंचते हैं तो शिक्षक के साथ हेडमास्टर पर भी बिना स्पष्टीकरण पूछे कार्रवाई की जायेगी।
पहले दिन मुरौल के शिक्षकों की होगी जांच
पहले दिन चार जनवरी को मुरौल के शिक्षकों की थंब की जांच हेागी। चार को मुरौल सीआरसी से जुड़े शिक्षक व हेडमास्टर को बुलाया गया है। इसके बाद कांटी, मड़वन, फिर मुशहरी के शिक्षकों की जांच की जायेगी।
– कुढ़नी के शिक्षकों की जांच दो दिन होगी। बोचहां में कितने शिक्षकों की जांच होनी है, उसका डाटा शिक्षा विभाग के पास नहीं है।
– मुरौल- 4 जनवरी
– कांटी- 5 जनवरी
– मड़वन- 6 जनवरी
– मुशहरी- 8 जनवरी
– बंदरा-9 जनवरी
– कटरा-10 जनवरी
– कुढ़नी- 11 व 12 जनवरी
– सकरा- 13 जनवरी
– पारू- 15, 16, 17 जनवरी
– मीनापुर- 18 , 19 जनवरी
– सरैया- 20 जनवरी
– मोतीपुर- 22 व 23 जनवरी
– साहेबगंज-24 जनवरी
– औराई- 25 व 27 जनवरी
– गायघाट- 28 व 29 जनवरी
– बोचहां- 30 जनवरी
सिर्फ 12 शिक्षकों की कराई गई काउंसिलिंग
द्वितीय चरण की काउंसिलिंग में बुधवार को सिर्फ 12 शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। इसमें छठी से आठवीं तक में 6, नौवीं से दसवीं में शून्य और 11वीं और 12वीं में छह अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई।
– मुजफ्फरपुर जिले में अब तक 2982 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो चुकी है, जबकि 707 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बाकी है।