ऐप पर पढ़ें
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। लेकिन एडमिट कार्ड में बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी, सेंटर कोड, डेट व शिफ्ट टाइमिंग बताई है। आयोग ने अभी परीक्षा केंद्र के नाम व पते का खुलासा नहीं किया है। परीक्षार्थी 5 दिसंबर को अपना परीक्षा केंद्र कोड का सही पता जान पाएंगे। 5 दिसंबर को उन्हें अपने कोड से परीक्षा केंद्र का मिलान करना होगा।
सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रश्न पत्र के लिए इतिहास या भूगोल में से कोई एक विषय चुनना है एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय
वर्ग 6-8 एवं वर्ग 9-10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने सामाजिक विज्ञान या विषय का चयन किया है, वे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल विषय अनिवार्य है, का चयन करके ही एडमिट कार्ड डाउनलोड से संबंधी आवश्यक प्रक्रिया करेंगे।
BPSC : बीपीएससी हर साल 30 सितंबर को लेगा PT, अध्यक्ष ने बताया आगामी TRE और 70वीं CCE का प्लान
फोटो करनी होगी अपलोड
अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व अपडेटेड पासपोर्ट साईज फोटाग्राफ (साइज 25 केबी, डाइमेंशन 250×250) अपने डैशबोर्ड में लॉगइन के उपरांत अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अर्थात 1 घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के बाद ओएमआर शीट को सील बंद कराने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ेंगे।