ऐप पर पढ़ें
BPSC TRE 2.0 Model Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग ने 10 दिसंबर को एक पाली में हुई शिक्षक भर्ती (वर्ग 6-8) के अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत और उर्दू विषयों के लिए लिखित की सीरीज-A की आंसर की जारी कर दी हैं। बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर 11 दिसंबर से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी आगे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी आंसर की से जुड़ा नोटिस देख सकते हैं।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक (TRE) ने कहा है कि टीआरई 2 के तहत 10 दिसंबर 2023 को हुई परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा की औपबंधिक उत्तर की से उत्तर का मिलान अपने प्रश्नपत्र सीरीज-A से कर लें। किसी अभ्यर्थियों को टीआरई 2 की प्रॉविजनल आंसर की पर कोई आपत्ति हो तो वह डेशबोर्ड पर 12 दिसंबर 2023 से 14 दिसंबर 2023 तक यूजर नेम व पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर आपत्ति साक्ष्य के साथ अपलोड करें। निर्धारित तिथि के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
BPSC TRE 2.0 Provisional Answer Key for 10 Deceber Exam
इससे पहले आयोग ने 10 दिसंबर को टीआरई 2 के तहत इन विषयों के प्रश्नपत्र और प्रॉविजनल आंसर की अपलोड किए थे।
आपको बता दें कि बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE 2.0) के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 7 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में बिहार लोक सेवा आयोग ने 7 और 8 दिसंबर को हुई परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर चुका है। अब 10 दिसंबर को वर्ग 6-8 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू विषयों की आंसर जारी की की गई है। बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती में 1.22 लाख पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण से इस बार अभ्यर्थी कम हैं। टीआरई-1 के लिए करीब 8.26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। वहीं टीआरई 2 के लिए कुल 7.32 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि पहले चरण में प्राथमिक में करीब 10 हजार पदों के लिए 110,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।