BPSC TRE Result 2.0 LIVE Updates , Bihar Teacher Result : बीपीएससी ने दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले हेडमास्टर भर्ती परीक्षा और मिडिल स्कूल (कक्षा छठी से आठवीं वर्ग) के मैथ्स व साइंस विषयों का रिजल्ट ( bpsc tre 2.0 result ) जारी किया है। कक्षा आठ के गणित / विज्ञान विषय में 11359 अभ्यर्थी सफल हुए है। मेरिट में सचिन कुमार मिश्रा को पहला स्थान मिला है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अब चरणबद्ध तरीक से एक के बाद एक अन्य वर्गों का लगातार परिणाम जारी किया जाएगा। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने शुक्रवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी रात तक परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा में कदाचार करने वाले अभ्यर्थियों और मुन्ना भाई बनकर परीक्षा देने वालों पर आजीवन बैन लगेगा। अभ्यर्थियों पर एक से पांच साल का प्रतिबंध लगेगा। आयोग की छवि खराब करने और गलत शिकायत वाले अभ्यर्थियों पर भी कार्रवाई होगी।
हेडमास्टर पद का रिजल्ट
पिछले सात दिसंबर को आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले 38 उम्मीदवारों को पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रधानाध्यापक पद के लिए सफल घोषित करता है। वहीं सात दिसंबर को ही आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग 9-10 एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा 6 से 10 के लिए आयोग ने कुल 60 उम्मीदवारों को संगीत/ कला विषय में सफल घोषित किया है।
BPSC TRE Result 2.0 LIVE Updates : यहां पढ़ें बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम लाइव अपडेट
– कक्षा छह-आठ के गणित / विज्ञान विषय में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 80 गई है। अनारक्षित महिला वर्ग की कटऑफ 69 गई है। ईडब्ल्यूएस की 75, ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग की 63, एससी की 59, एससी महिला की 39, ईबीसी की 72, ईबीसी महिला की 58, बीसी की 76 कटऑफ गई है। नीचे देखें पूरी कटऑफ
– कक्षा छह-आठ के गणित / विज्ञान विषय में सचिन कुमार मिश्रा पहले, अजय रस्तोगी दूसरे, दीपक कुमार तीसरे, नीतीश कुमार चौथे और राधेश्याम पूर्वे पांचवें स्थान पर हैं।
मिडिल स्कूल के बाद कक्षा 11 व 12 और कक्षा 9 व 10 के शिक्षकों का रिजल्ट जारी होगा। सबसे अंत में कक्षा पहली से पांचवीं तक यानी प्रारंभिक शिक्षकों का रिजल्ट जारी होगा। पहली से 12वीं कक्षा तक के अलग-अलग कोटि के शिक्षकों के रिजल्ट जारी होने में तीन से चार दिन लगने का अनुमान है। कुल 1.22 लाख पदों पर शिक्षकों की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई थी। सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट जारी होने के बाद बीपीएससी टीआरई 2.O की काउंसलिंग 26 दिसंबर से शुरू होगी। 26 दिसंबर को वर्ग 6-8 की काउंसलिंग, 27 दिसंबर को वर्ग 9-10 की काउंसलिंग, 28 दिसंबर को वर्ग 11-12 की और 30 दिसंबर को वर्ग 1-5 की काउंसलिंग हो सकती है।
09:00 PM : बीपीएससी ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 का रिजल्ट जारी करना शुरू किया। हेडमास्टर व वर्ग 6-8 मैथ्स साइंस का रिजल्ट जारी। मैथ्स साइंस में 11359 अभ्यर्थी सफल और सचिन कुमार मिश्रा पहले स्थान पर।
03:22 PM : मेरिट लिस्ट व टाइब्रेकर
लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक, भाषा के क्वालिफाइंग होने के कारण इसके प्राप्तांक को छोड़कर यानी शेष 120 प्रश्नों के प्राप्तांक के आधार पर आयोग द्वारा सफल अभ्यर्थियों की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में चयनित विषय के मुख्य खंड भाग – III यानी अंतिम 80 प्रश्नों के प्राप्तांक का इस्तेमाल पहले टाइ ब्रेकर के रूप में किया गया है। लेकिन कक्षा एक से पांच में भाग तीन न रहने के कारण टाइ ब्रेकर – I नहीं रहेगा।
टाइ ब्रेकर – I के बाद भी समान अंक होने की स्थिति में दूसरा टाइ ब्रेकर – II में भाषा भाग के प्राप्तांक का इस्तेमाल कक्षा एक से पांच के शिक्षक भर्ती के लिए किया जाएगा।
03:21 PM : पहले वाले से अलग है इस बार का वाटरमार्क
ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स व वाटरमार्क
बीपीएससी ने कहा है कि अभ्यर्थियों ने जो दस्तावेज फॉर्म भरते समय अपलोड किए थे, वे वेरिफिकेशन के समय विभाग के सामने दिखाएंगे। अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए सभी दस्तावेज पर डाउनलोड करने पर उसमें स्वत: रजिस्ट्रेशन सहित नया वाटरमार्क छपा रहेगा जो पहले वाले वाटरमार्क से अलग होगा। जो अभ्यर्थी पास होंगे, उन्हें बीपीएससी के पोर्टल पर अपलोड किए गए अपने सभी प्रमाणपत्रों को डाउनलोड कर जिस पर आयोग का वाटरमार्क होगा, विभाग के द्वारा आयोजित काउंलिंग में पेश करेंगे।
01:40 PM : बीपीएससी ने कहा कि वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग पर उन्होंने कहा कि डिग्री ऑफ फ्रीडम के चलते वन पोस्ट वन रिजल्ट देना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार 90 तरह के मेरिट लिस्ट बनेंगे।
12:49 PM : प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीपीएसी का ऐलान
बीपीएससी आज से दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करना शुरू करेगा। बिहार लोक सेवा आयोग ने कहा है कि सबसे पहले हेडमास्टर का रिजल्ट आएगा। इसके बाद छठी से आठवीं वर्ग के दो विषयों का रिजल्ट आएगा। इसमें गणित और साइंस का रिजल्ट आएगा। रिजल्ट आने की प्रक्रिया आज शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। एक के बाद वर्गों का लगातार रिजल्ट जारी किया जायेगा।
12:18 PM : मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स व कटऑफ- बीपीएससी ने कहा है कि लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40 फीसदी, पिछड़ा वर्ग को 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34 फीसदी , एससी व एसटी एवं दिव्यांग को 32 फीसदी न्यूनतम अर्हतांक मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। ये मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स है। जो मार्क्स हासिल नहीं कर पाएंगे, उन्हें मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। इन्हें रिजल्ट में सफल घोषित करने का सवाल ही नहीं रह जाता है।
11:32 AM : जानकारी के मुताबिक, आयोग लगभग 80 तरह का रिजल्ट जारी करेगा। कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 व 10 और कक्षा 11 व 12 के लिए अलग-अलग विषयों के अलग-अलग रिजल्ट जारी होंगे।
11:21 AM : शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से ही शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की तैयारी की है । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को काउंसिलिंग की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है।
11:05 AM : सबसे पहले छठी से आठवीं कक्षा तक की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा। इसके बाद कक्षा 11 व 12 और कक्षा 9 व 10 के शिक्षकों का रिजल्ट जारी होगा। सबसे अंत में कक्षा पहली से पांचवीं तक यानी प्रारंभिक शिक्षकों का रिजल्ट जारी होगा।
10:55 AM : बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में 7 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। 8 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था।
बिहार शिक्षक भर्ती : किन शर्तों पर आएगा BPSC TRE रिजल्ट, कटऑफ व टाइब्रेकर समेत 6 अहम नियम जारी
10:49 AM : गांधी मैदान में सामूहिक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी
पहले चरण में 1.20 लाख चयनित शिक्षकों के बीच जिस तरह 2 नवंबर को सामूहिक निुयक्ति पत्र वितरण किया गया था, उसी तरह दूसरे चरण में भी चयनित अभ्यर्थियों को जनवरी में सामूहिक नियुक्ति पत्र देने की तैयारी है।
10:45 AM : काउंसिलिंग में होगा बायोमेट्रिक मिलान
जिलों में काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को आवश्यक शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ प्रशिक्षण संबंधी प्रमाणपत्र बीएड, डीएलएड आदि सहित टीईटी, सीटेट और एसटीईटी उत्तीर्णता प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड, आवास प्रमाणपत्र, आरक्षित और दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए इससे संबंधित प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा । शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जिलावार रहेगा। सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग में सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ ही आधार बायोमेट्रिक मिलान कराने के बाद ही स्कूलों में ज्वाइनिंग होगी।
10:24 AM : बताया जा रहा है कि बीपीएससी टीआरई 1.O की दूसरी चयन सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 25 दिसंबर को होगी।
10:00 AM : बीपीएससी ने 4 नवंबर को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की वैकेंसी जारी कर 25 नवंबर तक आवेदन मांगा था। 7 से 15 दिसंबर तक परीक्षा ली गई थी।