ऐप पर पढ़ें
BPSSC Bihar Police SI Exam : अंगूठे का निशान या फोटो खींचने की प्रक्रिया में व्यवधान डालने वाले अभ्यर्थी निष्कासित होंगे। बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के 1275 पदों पर भर्ती के लिए 17 दिसम्बर को होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए यह निर्देश जारी किया गया है। जिले में 33 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा संयोजक अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन डॉ. अजय कुमार को बनाया गया है। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक चलेगी, जिसके लिए साढ़े आठ बजे से प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा ढाई से साढ़े चार बजे तक चलेगी, जिसके लिए एक बजे से प्रवेश मिलेगा। दोनों पालियों के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे। प्रश्नपत्र भी अलग-अलग होंगे।
परीक्षा की लगातार वीडियोग्राफी की जाएगी, जिसे बीच में बंद नहीं किया जाएगा। परीक्षा समाप्ति के बाद वीडियोग्राफी की सीडी तैयार कर केन्द्राधीक्षक आयोग को भेजेंगे। परीक्षा की निगरानी के लिए 33 दंडाधिकारी सहित 198 पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसे लेकर शुक्रवार को डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी राकेश कुमार ने संयुक्त आदेश जारी किया। स्टैटिक व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
ओएमआर शीट की सुरक्षा
परीक्षा केंद्रों तक ओएमआर शीट पहुंचाने के लिए विशेष पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गयी है। सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बताया गया है कि शहर के 33 परीक्षा केंद्रों पर करीब 19 हजार 843 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
प्रश्नपत्र लेकर गए तो दर्ज होगी परीक्षार्थी पर प्राथमिकी
प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षार्थियों से वापस ले लिये जाएंगे। संबंधित वीक्षक की यह जिम्मेवारी होगी कि कोई भी परीक्षार्थी दिये गये प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका को अपने साथ नहीं ले जायेगा। यदि कोई परीक्षार्थी ऐसा करता है तो ऐसे परीक्षार्थी की उम्मीदवारी रद्द कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।
बिना फोटो पहचान पत्र के नहीं मिलेगा प्रवेश
किसी भी परीक्षार्थी को बिना फोटो पहचान पत्र के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व से परीक्षा समाप्त होने तक केन्द्राधीक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक को छोड़कर सभी वीक्षक एवं अन्य कर्मी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखेंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक तरीके से बाएं हाथ के अंगूठे का निशान एवं फोटो ली जाएगी। जो परीक्षार्थी अंगूठे का निशान देने या फोटो खींचने की प्रक्रिया में व्यवधान डालेंगे या आनाकानी करेंगे। उन्हें कदाचार का दोषी मानते हुए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
प्रवेश पत्र में त्रुटि पर भी दे सकेंगे परीक्षा
प्रवेश पत्र में नाम/पिता/पति का नाम आदि में स्पेलिंग या अन्य किसी प्रकार की त्रुटि वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने दिया जाएगा। उनसे इस संबंध में आवेदन तथा दो फोटोग्राफ प्राप्त कर लिया जायगा, जिसे परीक्षा के बाद केन्द्राधीक्षक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग कार्यालय को भेजेंगे।