Education News : BPSSC SI Recruitment 2023: Answer key of Bihar Police Inspector recruitment exam is expected to be released soon know the possible cutoff – BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा की ‘आंसर की’ जल्द जारी होने की उम्मीद, जानिए संभावित कटऑफ


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BPSSC SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस में एसआई  1275  पदों पर भर्ती के लिए 17 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा की आंसर की जल्द जारी होने की उम्मीद है। बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में राज्यभर से करीब 6.61 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 

बिहार अवर लोक सेवा आयोग (बीपीएसएससी) हाल में जानकारी दी थी कि बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का परिधाम दो माह के अंदर जारी कर दिया जाएगा। यानी आंसर की जल्द जारी होगी। जिससे कि सयम पर अभ्यर्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकें और उन आपत्तियों के आधार पर संशोधित आंसर की और रिजल्ट समय से तैयार किया जा सके। बिहार पुलिस में दारोगा बहाली के लिए यह परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक हुई थी। बिहार एसआई की यह प्रारंभिक परीक्षा थी, इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा।

क्या हो सकती है संभावित कटऑफ:

पिछले कुछ वर्षों की एसआई प्री परीक्षा कटऑफ पर नजर डालें तो पता चलता है कि सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 60 फीसदी से अधिक रही है। इसी प्रकार अन्य वर्ग की कटऑफ के आधार पर इस बार की संभावित कटऑफ कुछ इस प्रकर हो सकता है-

BPSSC SI Pre Exam Expected Cut-Off 2023

सामान्य – 65 %

ईडब्ल्यूएस – 62 %

बीसी – 60 %

ईबीसी – 59 %

एससी – 55 %

एसटी – 56 %


बीपीएसएससी एसआई प्री परीक्षा में 20 गुना अभ्यर्थी होंगे पास:

बिहार पुलिस दारोगा बहाली में निर्धारित सीटों से 20 गुणा अधिक अभ्यर्थियों का चयन पहले चरण में होगा। यानी करीब 25,500 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा।  इसके बाद मुख्य और फिजिकल परीक्षा के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों का चयन होगा। बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट दो महीने में आ जाएगा। आपको बता दें कि बिहार पुलिस एसआई भर्ती में मुख्य परीक्षा का कटऑफ 70 से भी ऊपर चला जाता है। ऐसे में बहुत ही ब्रिलियंट अभ्यर्थी ही दारोगा पद के लिए सफल हो पाते हैं।

 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment