ऐप पर पढ़ें
BSEB Bihar Board Exam 2024 Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की ओर से बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2023 का टाइम-टेबल जारी करेंगे। समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 04.12.2023 को अपराह्न 02:30 बजे समिति द्वारा वर्ष 2024 में आयोजित की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं विविध परीक्षाओं से सम्बंधित ‘वार्षिक कैलेंडर’ जारी किया जाएगा । इस दौरान महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी भी दी जाएगी। बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 का वार्षिक कैलेंडर अध्यक्ष कक्ष, मुख्य भवन, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में जारी किया जाएगा। बिहार बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा का टाइम-टेबल समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जा सकता है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी छात्रों को इस बारे में सूचना दी जाएगी।
30 लाख छात्र-छात्राएं देगे बोर्ड परीक्षा:
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में 30 लाख से अधिक छात्रों के शामिल होने की संभावना है। इस में 16 लाख के लगभग मैट्रिक और 15 लाख के लगभग इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे। नियमित के अलावा स्वतंत्र और प्राइवेट छात्र भी शामिल होंगे। कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा 2024 के लिए द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किए हैं। बिहार बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां हर साल कीी तरह ही इस बार भी बहुत तेजी के साथ कर रहा है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ही शुरू हो सकती है। इससे पहले जनवरी 2024 में प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।
4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड परीक्षा की तिथियां:
– दोपर करीब 3 बजे बिहार बोर्ड ऑनलाइन की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे लिंक Matric and Intermediate Exam 2024 Dates लिंक पर क्लिक करें।
– अब पीडीएफ या ईमेज फाइल आपके मोबाइल पर खुलेगी जिसमें माध्यमिक या उच्च माध्यमिक की परीक्षा तिथियां देखी जा सकती हैं।
– बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट डाउनलोड कर इसे प्रिंट कराकर छात्र अपने पास रख सकेंगे।