Education News : BSEB Bihar Board Exam 2024: Teachers will counsel Matric Inter candidates through Facebook Live – BSEB Bihar Board : फेसबुक लाइव से शिक्षक करेंगे मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थियों की काउंसिलिंग


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक के छात्रों को बोर्ड परीक्षा का भय नहीं रहे, इसके लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा फेसबुक लाइव किया जाएगा। इस दौरान शिक्षक छात्रों से ऑनलाइन बातें करेंगे। वे उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान भी करेंगे। टीचर्स ऑफ बिहार इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए राज्य भर से छह हजार शिक्षकों को जोड़ा गया है। ये सभी विषयवार शिक्षक हैं। हर शिक्षक का समय अलग-अलग रहेगा। जिससे परीक्षार्थी हर विषय के शिक्षक के साथ संपर्क बना सकें। 

बता दें कि इंटर और मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट निकल चुका है। सैकड़ों छात्र तैयारी को लेकर परेशान है। ऐसे में टीचर्स ऑफ बिहार ने शिक्षकों की टीम तैयार की है जो छात्रों की काउंसिलिंग करेंगे। जिन छात्रों का सिलेबस अभी तक पूरा नहीं हुआ है उनके सिलेबस को भी पूरा किया जाएगा। टीचर्स ऑफ बिहार की वेबसाइट पर विषयवार शिक्षकों का शेड्यूल जारी होगा। इसके माध्यम से छात्रों को पता चलेगा कि कौन से शिक्षक किस समय फेसबुक लाइव रहेंगे। 

30 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को फायदा 

शिक्षक अपने फेसबुक लाइव की रिकॉडिंग करेंगे। इसे यू-ट्यूब चैनल पर डाला जाएगा। इसका फायदा मैट्रिक और इंटर के 30 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को होगा। हर दिन एक विषय से संबंधित प्रश्न का उत्तर शिक्षकों द्वारा लाइव दिया जाता है। यह काउंसिलिंग मैट्रिक परीक्षा के समाप्त होने तक चलेगी।

बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद के लिए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से यह शुरू किया जाएगा। छात्रों को सेंटअप परीक्षा का अंक पता चल गया है। इससे कई छात्र परेशान हैं। शिक्षक छात्रों की मदद करेंगे।

-शिव कुमार, को-ऑर्डिनेटर, टीचर्स ऑफ बिहार 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment