Education News : BSEB : Mistakes in the photo of Bihar Board Matric and Inter Admit Card can be corrected on spot at exam center – बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर एडमिट कार्ड के फोटो में ऑन स्पॉट ही ठीक हो सकेगी गलती


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के फोटो में किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो परीक्षा केंद्र पर ही ऑन स्पॉट इसका समाधान हो सकेगा। मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 को लेकर इस तरह की व्यवस्था की गई है। शनिवार को बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में बोर्ड की ओर से आयोजित कार्यशाला में एप एग्जाम मॉनिटरिंग सिस्टम की जानकारी दी गई।

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में तिरहुत के परीक्षा केंद्र के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। मुजफ्फरपुर के 200 से अधिक शिक्षक इस कार्यशाला में शामिल हुए। इस एप के जरिए परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट के भीतर परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की रिपोर्ट बोर्ड के पास पहुंच जाएगी। यही नहीं, किस परीक्षा केन्द्र पर किस परीक्षा हॉल में कितने प्रश्नपत्र का उपयोग हुआ और कितना बचा रह गया, यह भी इस एप के जरिए बोर्ड के पास 30 मिनट के भीतर पहुंच जाएगा।

ट्रेनिंग में शामिल जूली कुमारी ने बताया कि परीक्षा को लेकर मैट्रिक-इंटर एक्जामिनेशन मॉनिटरिंग ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप के जरिए सभी परीक्षा केन्द्र और बोर्ड के अधिकारी जुडे रहेंगे। परीक्षा के दौरान होने वाली किसी भी तरह की समस्या का समाधान भी इसके माध्यम से किया जा सकेगा। परीक्षार्थियों के नाम या अन्य किसी चीज में गड़बड़ी का सुधार केन्द्र पर नहीं होगा मगर फोटो में हुई कोई भी त्रुटि का निवरण इस एप के माध्यम से बोर्ड से तत्काल कराया जा सकेगा।

मैट्रिक-इंटर परीक्षा में नई तकनीक के उपयोग को लेकर आयोजित कार्यशाला में ट्रेनिंग से संबंधित तकनीक ही काम नहीं कर रहा था। शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर लगाया गया पीपीटी तो काम नहीं ही कर रहा था, बीच में ही माइक भी बंद हो गया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

ऐसे में शिक्षकों को मैनुअल ही इसके बारे में बताया गया। माइक के नहीं काम करने के कारण शिक्षकों को सही से ट्रेनिंग भी नहीं मिल पाई।

ट्रेनिंग में उठा डाटा रिकार्ड नहीं आने का मुद्दा

ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित परीक्षार्थियों का डाटा अपलोड करने के बारे में बताया गया। इसे लेकर कई शिक्षकों ने मुद्दा उठाया कि परीक्षा के दौरान जो छात्र अनुपस्थित रहते हैं, उनमें कई का डाटा रिकार्ड आता ही नहीं रहता है। बोर्ड की ओर से ट्रेनिंग दे रहे कर्मियों ने कहा कि इसे बोर्ड के सामने रखा जाएगा।


Leave a Comment