Education News : BTech student IIT Roorkee got Salary package of Rs 2 05 crore to job offer in IIT Madras Guwahati – आईआईटी रुड़की में बीटेक छात्र को 2.05 करोड़ का सैलरी पैकेज, IIT मद्रास व गुवाहटी में शानदार जॉब ऑफर-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

आईआईटी रुड़की के एक छात्र को अमेरिका की कंपनी डेटाब्रिक्स ने 2.05 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज दिया है। यह छात्र बीटेक कंप्यूटर साइंस का विद्यार्थी है। कंपनी ने सिर्फ एक छात्र को संस्थान से जॉब ऑफर दिया। आईआईटी रुड़की का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ पैकेज है। इससे पहले सर्वाधिक इंटरनेशनल पैकेज 1.53 करोड़ का रहा था। 

प्लेसमेंट में इस वर्ष आईआईटी रुड़की के छात्रों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पैकेज हासिल किये हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल सबसे ज्यादा 80 लाख रुपये का घरेलू पैकेज मिला था। वहीं इस साल 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.80 करोड़ रुपये तक के पैकेज ऑफर किए गए हैं। संस्थान का प्लेसमेंट ड्राइव 1 दिसंबर को शुरू हुआ था।

रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष क्वांटिटेटिव कंपनियों और वैश्विक निवेश कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन इंजीनियरिंग छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की पेशकश की। इनमें क्वांटबॉक्स रिसर्च, क्वाडआई, मेवरिक डेरिवेटिव्स, ऑप्टिवर, दा विंची, ग्रेविटॉन रिसर्च कैपिटल और स्क्वायरपॉइंट कैपिटल जैसी कंपनियां शामिल हैं।

IIT BHU: प्री-प्लेसमेंट में मिले 1.68 करोड़ के पैकेज का आधा भी नहीं मिला, न्यूनतम सैलरी ऑफर भी घटा

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इसी तरह आईआईटी गुवाहाटी में सबसे बड़ा इंटरनेशनल पैकेज 2.05 करोड़ रुपये तक गया है। यहां सर्वाधिक घरेलू ऑफर 1.20 करोड़ रुपये का रहा। प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, मर्सिडीज, बैंक ऑफ अमेरिका, भारत पेट्रोलियम, बजाज, एचपीसीएल, अकासा एयर, नवी, पीरामल, क्वालकॉम और टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स जैसे प्रमुख कंपनिया यहां भर्ती के लिए पहुंचीं।

आईआईटी मद्रास में दिसंबर 2023 में प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में 50 प्रतिशत छात्रों को नौकरी के प्रस्ताव मिले। पहले चरण में कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला औसत पैकेज 19 लाख से अधिक था। 480 से अधिक कंपनियों से 1,612 ऑफर मिले। अधिकतम पैकेज 1.31 लाख दर्ज किया गया, जबकि औसत पैकेज 17 लाख रुपये था

आईआईटी कानपुर और दिल्ली का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है।


Leave a Comment