Education News : CCSU Exam: In first two papers students allowed to take exams at different centres Chaudhary Charan Singh University – CCSU : पहले दो पेपर में छात्रों को केंद्रों पर परीक्षा की छूट, ऐन पहले केंद्र बदलने पर छात्र भड़के


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

प्रवेश पत्र में छात्र के फोटो नहीं होने, केंद्र का नाम गायब रहने और नॉमिनल रोल में छात्रों के नाम दर्ज नहीं होने सहित विभिन्न खामियों के बीच चौधरी चरण सिंह विश्वविद्याय ने पहले दो पेपर में छात्रों को राहत दी है। कॉलेज किसी भी छात्र को परीक्षा देने से नहीं रोकेंगे। हालांकि कॉलेजों को छात्रों की पहचान सत्यापित करना अनिवार्य होगा। ऐसे छात्रों को अपनी समस्या दो पेपर के दौरान सही करानी होगी। ऐसा नहीं होने पर छात्रों को तीसरे पेपर में रोक दिया जाएगा। सौ से अधिक केंद्रों पर विवि की आज सुबह दस से एक और दो से पांच बजे तक दो पालियों में एक लाख 84 हजार विद्यार्थी पेपर देने जा रहे हैं, लेकिन नई कंपनी के खेल में विवि और छात्र दोनों फुटबॉल बने हुए हैं।

ऐसे छात्रों को नहीं रोकेंगे कॉलेज रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार प्रवेश पत्र में अधिकांश समस्याओं का समाधान हो गया है। बावजूद इसके यदि कोई दिक्कत आती है तो इसकी वजह से छात्र पेपर से वंचित नहीं किए जाएंगे। रजिस्ट्रार के अनुसार ऐसे छात्र जिनके प्रवेश पत्र पर फोटो या हस्ताक्षर नहीं हैं, लेकिन उनका नाम नोमिनल रोल में दर्ज है तो कॉलेज इनकी पहचान सुनिश्चित करते हुए पहले दो पेपर में बैठा सकते हैं। फोटो या साइन से वंचित छात्रों को अपने साथ आधार या कोई वैध पहचान पत्र लेकर केंद्र पर पहुंचना होगा। रजिस्ट्रार के अनुसार ऐसे छात्र जिनके प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र तो अंकित है, लेकिन उनका नाम नॉमिनल रोल में नहीं है तो कॉलेज ऐसे छात्रों को भी पहले दो पेपर में शामिल करेंगे।

कोहरे की मार, पेपर देने कैसे पहुंचेंगे छात्र आने वाले दिनों में घने कोहरे की आशंका है। सुबह दस बजे पेपर देने के लिए छात्रों को कम से कम एक घंटा पहले घर से निकलना होगा, लेकिन दृश्यता 50 मीटर तक सिमटने से वाहन चलाने में परेशानी हो रही है। शाम को पांच बजे पेपर छूटेगा। कॉलेजों के अनुसार पांच बजे अंधेरा और कोहरा होने से परेशानी होगी।

सूची में दर्ज केंद्र ही अंतिम

विवि ने कॉलेजों को वेबसाइट पर जारी केंद्रों की सूची को ही अंतिम मानने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों में भिन्नता के कारण विवि ने शुक्रवार शाम कॉलेज एवं छात्रों की सुविधा के लिए सूची जारी की। वहीं विवि ने श्री द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज दनकौर गौतमबुद्धनगर के केंद्र में संशोधित करते हुए एचएलएम कॉलेज बसंतपुर गाजियाबाद और आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा को नया केंद्र बनाया है। एचएलएम से रॉयल कॉलेज, जबकि आईआईएमटी नोएडा से लॉयड इंस्टीट्यूट कॉलेज संबद्ध किए गए हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

परीक्षा से ठीक पहले तक प्रवेश पत्र में खामियां रहने और केंद्र बदलने पर छात्र भड़क गए हैं। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार शुक्रवार रात तक प्रवेश पत्र में खामियां कायम रहीं। प्रवेश पत्र में फोटो नहीं आ रहे हैं। शशिकांत गौतम ने रजिस्ट्रार से मिलकर पेपर से ठीक पहले तक भी केंद्र बदलने पर आपत्ति जताई। परीक्षा से 12 घंटे पहले तक केंद्र बदलने जा रहे हैं। आखिर छात्र कैसे पेपर देंगे। नकुल स्याल, रोहित नानपुर, डीएसपी जाटव, साकिब, वैभव त्रिपाठी, मनीष कुमार मौजूद रहे।

विवि ने जारी किए परिणाम

विवि ने बीएससी प्रथम सेमेस्टर, बीएससी कृषि प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर, एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर कैंपस और बीएससी होम साइंस द्वितीय सेमेस्टर के रुके हुए कॉलेजों का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।


Leave a Comment