ऐप पर पढ़ें
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निजी स्कूलों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन करने के सिर्फ दो दिन शेष हैं। कुछ स्कूलों को पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आवेदन मिले हैं। इस बार नर्सरी कक्षा की एक-एक सीट पर दाखिला की राह कठिन दिख रही है। नामचीन स्कूलों में एक सीट पर दाखिले के लिए 20 से अधिक दावेदार हैं, तो किसी स्कूल में एक सीट पर पांच से ज्यादा आवेदन मिले हैं। ऐसे में अभिभावकों के लिए बच्चों का दाखिला सुनिश्चित करना चुनौती पूर्ण रहेगा।
75 सीटों के लिए 1700 से ज्यादा आवेदन
विकासपुरी स्थित ममता मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि स्कूल में नर्सरी कक्षा की सामान्य वर्ग की 75 सीटों के लिए 1700 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभी तक नर्सरी, केजी और पहली कक्षा को मिलाकर 2500 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि उनके यहां नर्सरी कक्षा में सामान्य वर्ग की 120 सीट हैं। दाखिले के लिए एक हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं।
आवेदन के सिर्फ दो दिन शेष
पहाड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि उनके यहां पर कक्षा नर्सरी की 150 सीटों के लिए 1400 से ज्यादा आवेदन मिले हैं। हालांकि अभी आवेदन में दो दिन शेष है। शिवाजी पार्क स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रोहित दुआ पटेल ने बताया कि समूह के तीन स्कूलों की नर्सरी कक्षा की 436 सीटों के लिए दो हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
90 सीटों के लिए 510 आवेदन
मयूर विहार फेज तीन स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने बताया कि नर्सरी कक्षा की 90 सीटों के लिए 510 ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
चयनित उम्मीदवारों की सूची अगले माह
चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची 12 जनवरी को, दूसरी 29 जनवरी को जारी होगी। इसके बाद पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन करा सकेंगे।