DAE Recruitment 2023 Notification: डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जूनियर परचेज असिस्टेंट/जूनियर स्टोरकीपर सहित विभिन्न ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बता दें, ये पद क्रय एवं भंडार निदेशालय (DPS) मुंबई और भारत भर में इसकी अन्य रीजनल यूनिट्स में उपलब्ध हैं। भर्ती अभियान के तहत कुल 62 पद भरे जाने हैं, जिनमें से 45 जूनियर स्टोरकीपर के लिए और 17 जूनियर परचेज असिस्टेंट के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो जनवरी, 2024 के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी। हालांकि अभी परीक्षा की सटीक तारीख जारी नहीं हुई है।
जानें- पदों के बारे में
जूनियर परचेज असिस्टेंट- 17 पद
जूनियर स्टोरकीपर – 45 पद
जानें- पदों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में
जूनियर परचेज असिस्टेंट और जूनियर स्टोरकीपर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से 60% अंकों के साथ साइंस में ग्रेजुएशन पूरी की हो या 60% अंकों के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो या सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से 60% अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया हो।
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) की आधिकारिक वेबसाइट dpsdae.formflix.in चेक करते रहें।
आवेदन करने की तारीख
जूनियर परचेज असिस्टेंट/जूनियर स्टोरकीपर के पदों के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए आखिरी तारीख से पहले आवेदन फॉर्म भर लें।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए।
सैलरी
उम्मीदवारों को लेवल 4 के तहत 25500 से 81100 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
DAE Recruitment 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऐसे भर लें आवेदन फॉर्म
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट dpsdae.formflix.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: होमपेज पर “DAE Recruitment 2023” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आपके पास एक वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
स्टेप 4: उसके बाद आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
स्टेप 5: अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।
स्टेप 6: सभी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद आप आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।