ऐप पर पढ़ें
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने जुडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन 2023-24 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिविल जज के 174 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2024 से शुरू हो गई है। एप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार hnsc.eov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वर्गवार पदों की संख्या
सामान्य/अनारक्षित – 77
हरियाणा की अनुसूचित जातियां- 30
हरियाणा का पिछड़ा वर्ग-ए- 11
हरियाणा का पिछड़ा वर्ग-बी- 1
हरियाणा का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 10
प्रत्याशित पदों का श्रेणीवार विभाजन
सामान्य/अनारक्षित- 24
हरियाणा की अनुसूचित जातियां- 9
हरियाणा का पिछड़ा वर्ग-ए- 6
हरियाणा का पिछड़ा वर्ग-बी- 2
हरियाणा का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 4
आयु सीमा
21 वर्ष से 42 वर्ष
हरियाणा के एससी, एसटी, अविवाहित महिलाओं और बीसी कैटेगरी के युवाओं को आयु की अधिकतम सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
योग्यता
लॉ में बैचलर डिग्री
चयन
प्रीलिम्स, मेन और वायवा वोस। प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र दो घंटे की अवधि का होगा। इसमें 125 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.8 अंक, यानी 20% या 1/5 अंक काटे जाएंगे। यह एक स्क्रीनिंग टेस्ट होगा।
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए – 1000 रुपये
एससी, बीसी ए, बीसी बी, ईएसएम व ईडब्ल्यूएस – 250 रुपये
जनरल कैटेगरी की महिलाएं – 250 रुपये