Education News : JSSC Jharkhand Police Vacancy 2023: Jharkhand Police Constable recruitment notification released bharti jharupdate – JSSC : झारखंड पुलिस कांस्टेबल के 4919 पदों पर भर्ती, लगानी होगी 10Km दौड़, पढ़ें योग्यता समेत 10 बड़ी बातें


JSSC Jharkhand Police Constable Vacancy 2023: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकाली है। झारखंड पुलिस कांस्टेबल के 4919 पदों पर भर्ती के लिए  15 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार jssc.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। यह भर्ती गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के तहत जिला इकाई के कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति के लिए होगी। कुल वैकेंसी में रेगुलर के 3799 पद हैं  और बैकलॉग में 1120 पद। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2024 तय की गई है। इस भर्ती में होमगार्ड अभ्यर्थियों को कोटा मिलेगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

यहां पढ़ें झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती ( Jharkhand Police Bharti 2023 ) की 10 खास बातें

1. योग्यता – 10वीं पास।

2. आयु सीमा – 18 वर्ष से 25 वर्ष। (अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस के लिए)

अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की छूट मिलेगी। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। एससी, एसटी पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट मिलेगी। अधिकतम आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 से होगी। न्यूनतम की 01 अगस्त 2023 से होगी।

3. कद काठी 

अनारक्षित व ईडब्ल्यूएस वर्ग – कम से कम 160 सेमी लंबाई हो और सीना 81 सेमी हो।

एससी व एसटी –  पुरुषों की कम से कम 155 सेमी लंबाई हो और सीना 79 सेमी हो।

अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग – कम से कम 160 सेमी लंबाई हो और सीना 81 सेमी हो।

महिलाओं के लिए – लंबाई कम से कम 148 सेमी हो।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

4. चयन – फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा।

सबसे पहले फिजिकल टेस्ट होगा जो सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। सिर्फ पास होना जरूरी होगा। मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। इसमें पास अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें दो पत्र होंगे। हर प्रश्न तीन तीन अंक का होगा। सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। पहला पत्र क्षेत्रीय जनजातीय भाषा ज्ञान का होगा। दूसरा पत्र हिंदी भाषा, न्यूमेरिकल, सामान्य ज्ञान के सवालों पर होगा। 

फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 60 मिनट में 10 किमी दौड़ना होगा। वहीं महिलाओं को  30 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा।

फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर आरक्षण को ध्यान में रखकर बनेगी।

5. लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक अंका काटा जाएगा।

6. कहां कितने नियमित पद  :- 

रांची – 76, खूंटी – 86, सिमडेगा – 103, गुमला – 12, हजारीबाग- 212, कोडरमा – 42, चतरा – 50, गिरिडीह – 452, रामगढ़ – 200, बोकारो – 136, धनबाद – 337, पलामू – 44, लातेहार – 112, दुमका – 164, जामताड़ा -52, देवघर – 343, गोड्डा – 46, साहेबगंज – 131, पश्चिमी सिंहभूम – 322, सरायकेला खरसावां – 305, झारखंड पुलिस ट्रेनिंग सेंटर – 10, रेल धनबाद – 244, जंगल वार फेयर स्कूल – 14, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर – 52 और रेल जमशेदपुर – 254

कहां कितने बैकलॉग पद :- 

खूंटी – 27, गुमला – 51, लोहरदगा – 123, हजारीबाग- 146, कोडरमा – 17, चतरा – 127, पलामू – 148, लातेहार -50, गढ़वा – चार, पाकुड़ – 49, पूर्वी सिंहभूम – 288, झारखंड पुलिस एकेडमी – छह, रेल धनबाद – 43, जंगल वार फेयर स्कूल – 20, कांस्टेबल ट्रेनिंग सेंटर – 20 और रेल जमशेदपुर – एक 

7.  वेतनमान –  पे मैट्रिक्स 3 –  21700 – 69100 रुपये

8. आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी – 100 रुपये 

राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति- 50 रुपये 

पढ़ें नोटिफिकेशन

9. जेएसएससी झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अहम तिथियां

– आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2024 से शुरू होगी।

– आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2024 है।

– 16 फरवरी 2024 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 

– 18 फरवरी तक अभ्यर्थी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन का प्रिंट आउट ले सकेंगे। 

– 20 से 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य त्रुटियों को संशोधन करने के लिए लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। 

10. होमगार्ड जवानों को मिलेगा आरक्षण

गृह रक्षक प्रशिक्षित जवानों (होमगार्ड) को नियुक्ति प्रक्रिया में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। होमगार्ड के जवानों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट होगी। होमगार्ड के लिए आरक्षित पदों पर अभ्यर्थी नहीं मिलने पर उन पदों पर गैर होमगार्ड के अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।  झारखंड से रजिस्टर्ड होमगार्ड के प्रशिक्षित जवानों, रजिस्ट्रेशन के बाद तीन साल की अवधि या फिर छह महीने की सक्रिय सेवा देने वाले होमगार्ड के जवानों को ही इस प्रावधान का लाभ मिलेगा। 

 


Leave a Comment