Maharashtra Food Inspector Recruitment 2023: जो उम्मीदवार फूड इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है। डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन, महाराष्ट्र ने फूड सप्लाई इंस्पेक्टर (ग्रुप C) और हाई लेवल क्लर्क (ग्रुप C) के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया 13 दिसंबर 2023 को शुरू हो चुकी थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2023 है।
जानें- पदों के बारे में
इस भर्ती अभियान के माध्यम से, खाद्य विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ फूड, सिविल सप्लाईज एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन, महाराष्ट्र की ओर से कुल 345 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिसमें 324 पद सप्लाई इंस्पेक्टर (ग्रुप सी) के लिए और 21 पद हाई-लेवल क्लर्क (ग्रुप सी) के लिए हैं।
यहां जानें डिपार्टमेंट वाइज वैकेंसी के बारे में
फूड सप्लाई इंस्पेक्टर (ग्रुप C) के पद
छत्रपति संभाजीनगर – 88 पद
पुणे – 82 पद
नासिक – 49 पद
कोंकण – 47 पद
अमरावती – 35 पद
नागपुर – 23 पद
हाई लेवल क्लर्क (ग्रुप C)
फाइनेंशियली एडवाइजर औरडिप्टी सेक्रेटरी का ऑफिस, मुंबई – 21 पद
शैक्षणिक योग्यता
जो उम्मीदवार फूड इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्होंने महाराष्ट्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री ली हो। वहीं जिन उम्मीदवारों ने फूड टेक्नोलॉदी या फूड साइंस में डिग्री ली हो उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवारों को मराठी भाषा भी आनी चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देना होगी, जबकि एससी और एसटी आवेदकों को 150 रुपये आवेदन फीस भुगतान करना होगा। हालांकि, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस में छूट दी गई है।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष होनी चाहिए।
Maharashtra Food Inspector Recruitment 2023: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए कर सकते हैं आवेदन
स्टेप 1: सबसे पहले मुख्य वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: होम पेज पर,‘New Registration’ लिंक पर क्लिक करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
स्टेप 3: जैसे ही नई विंडो खुलेगी, आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 4: आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, आवेदन फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5: सभी डिटेल्स को एक बार चेक करें और फिर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर लीजिए।