Education News : NTA increases the registration fee of CUET PG 2023 exam by Rs 2000 – एनटीए ने CUET PG 2023 परीक्षा का रजिस्ट्रेश शुल्क 2000 रुपए तक बढ़ाया


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CUET PG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (परास्नातक कार्यक्रम) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में 2000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। आपको बता दें सीयूईटी-पीजी 2024 के लिए सभी वर्गों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपए बढ़ाई है। अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 1200 रुपए, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए 1000 रुपए जमा कराना होगा। इस साल एनटीए ने अतिरिक्त पेपर के लिए 500 रुपए से 600 रुपए तक बढ़ाए हैं। वहीं विदेशी छात्रों को अब दो पेपर का रजिस्ट्रेशन शुल्क 6000 रुपए जमा कराना होगा। इसके साथ अतिरिक्त पेपर्स के लिए 2000 रुपए प्रति पेपर के हिसाब से जमा कराना होगा। पहले विदेशी छात्रों के लिए यह शुल्क 5000 रुपए था और अतिरिक्त पेपरों के लिए प्रत्येक पेपर के हिसाब से उन्हें 1500 जमा कराना होता था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की ओर से फीस वृद्धि का विरोध किया गया है। सीयूईटी पीजी 2024 फीस वृद्धि को लेकर एनटीए को लिखे पत्र में छात्र संगठन ने कहा है कि उच्च शिक्षा में चुपचाप प्रहार है। यह कदम छात्र हित के खिलाफ है और शिक्षा में प्राइवेटाइजेशन की ओर बढ़ाया गया कदम है। हालांकि एसएफआई के इस पत्र पर एनटीए की ओर से कोई जवाब नहीं आया।

छात्र संघठन ने कहा कि एनटीए ने फंड की कमी के चलते यह कदम उठाया है और इससे गरीब और पिछड़े तबके से आने वाले छात्रों की शिक्षा पर असर पड़ेगा। एसएफआई ने कहा कि वह एनटीए के इस कदम का पुरजोर विरोध करता है।

आपको बता दें कि अधिकांश केंद्रीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न परास्नात कोर्सों में दाखिले के लिए एनटीए सीयूईटी-पीजी परीक्षा का आयोजन कराता है। सीयूईटी 2022 से शुरू हुई है जिसमें हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment