Education News : Nursery Admission: Schools made public the details of seats first list will be released in January – नर्सरी दाखिला : स्कूलों ने सीटों का ब्योरा सार्वजनिक किया, जनवरी में जारी होगी पहली सूची-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Delhi Nursery Admission 2024: शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए निजी स्कूलों ने नर्सरी से लेकर पहली कक्षा की सामान्य सीटों पर दाखिले को लेकर सीटों का ब्योरा सार्वजनिक कर दिया है। स्कूलों द्वारा घोषित सीटों का सत्यापन किया जाएगा। हालांकि, अभी भी कई स्कूल ऐसे है, जिन्होंने सीटों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं कराई है। वसुंधरा एंक्लेव स्थित एक निजी स्कूल ने कुल 90 सीटों में से 55 फीसदी सामान्य वर्ग, 25 फीसदी आर्थिक पिछड़ा वर्ग और 20 फीसदी सीट मैनेजमेंट कोटे के लिए आवंटित की हैं। इसी तरह शाहदरा के एक निजी स्कूल ने 204 सीटों में से 153 सामान्य वर्ग और 51 सीट आर्थिक पिछड़ा वर्ग/वंचित वर्ग के लिए निर्धारित की हैं। वहीं, स्कूल कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जिनकी वेबसाइट पर सीटों का ब्योरा दिखाई नहीं दिया।

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, स्कूलों को प्रत्येक कक्षा की कुल सीटों, सामान्य श्रेणी की सीटों और अर्थिक पिछड़ा वर्ग/वंचित वर्ग की 25 फीसदी सीटों का ब्योरा देना था, ताकि अभिभावकों को स्कूल के नोटिस बोर्ड और वेबसाइट पर सीटों की जानकारी मिल सके। स्कूलों को निर्देश थे कि प्रवेश स्तर की कक्षाओं की सीटों की संख्या पिछले तीन शैक्षणिक सत्र 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की उच्चतम संख्या से कम नहीं होनी चाहिए।

सीटों का सत्यापन होगा

सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशक (डीडीई) 19 दिसंबर तक स्कूलों द्वारा सीटों को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध कराई जानकारी की तुलना करेंगे। उप शिक्षा निदेशक सीटों का सत्यापन करेंगे।

15 दिसंबर तक आवेदन करें

दाखिले के लिए अभिभावक 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जनवरी में स्कूल दाखिले की पहली सूची जारी करेंगे। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर अभी तक 1734 में से 1609 स्कूल दाखिले के मापदंड और अंक अपलोड कर चुके हैं। 125 स्कूलों ने अभी जानकारी नहीं दी है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment