Education News : RSMSSB Animal Attendant Recruitment 2023: Rajasthan Pashu Paricharak Bharti parichar vacancy application begin soon – राजस्थान पशु परिचर भर्ती के आवेदन कब शुरू होंगे, आया RSMSSB का बयान


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

RSMSSB Rajasthan Pashu Parichar Bharti : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि पशु परिचर भर्ती के आवेदन की तिथि की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी के आधार कोर्ड में कोई त्रुटि है तो वह अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड अपडेट कर ले। अब आगामी एग्जाम्स में आवेदन प्रोसेस आधार से लिंक किया जा रहा है ताकी डमी कैंडिडेट्स को पकड़ा जा सके। 

आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से अक्टूबर में यह भर्ती  निकाली गई थी। लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। इसमें कुल वैकेंसी 5934 हैं। वैकेंसी में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 5281 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 653 पद हैं। इस भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

आयु सीमा – 18 वर्ष से 40 वर्ष। 

आयु सीमा में छूट के नियम

– राजस्थान राज्य के ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष 

– सामान्य वर्ग की महिला – 5 वर्ष

– राजस्थान राज्य की ईडब्ल्यूएस, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

वेतनमान – पे मैट्रिक्स लेवल – 1,

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

परीक्षा का पैटर्न

इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अप्रैल से जून 2024 के बीच होगा। परीक्षा में 150 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। पेपर तीन घंटे का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। पेपर का लेवल 10वीं स्तर का होगा। कम से कम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। हर प्रश्न एक नंबर का होगा। प्रश्न पत्र के पहले भाग में 105 सवाल होंगे जो कि राजस्थान के सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, संस्कृति, कला, करेंट अफेयर्स आदि से होंगे। इस भाग का वेटेज 70 फीसदी होगा। दूसरे भाग में 45 सवाल होंगे जो पशुपालन जैसे देशी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, दुग्ध दोहन, दूध उत्पादन, कुक्कुट प्रबंधन, पशु आहार, चारा फसलें, स्वस्थ व बीमार पशुओं की पहचान, पशुधन प्रसार आदि से जुड़े होंगे। इसका वेटेज 30 प्रतिशत होगा।


Leave a Comment