ऐप पर पढ़ें
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से सूचना सहायक सीधी भर्ती-2023 परीक्षा अपने तय समय 21 जनवरी 2024 को ही होगी। अभ्यर्थियों की मांग पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरएसएमएसएसबी ने शुक्रवार को सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के शेड्यूल का नोटिस जारी कर दिया। इसके मुताबिक 2730 पदों के लिए सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 21 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। आपको बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) भी 21 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। ऐसे में बहुत से अभ्यर्थी चयन बोर्ड से सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में बदलाव की मांग कर रहे थे। लेकिन चयन बोर्ड ने शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया।
आरएसएमएसएसबी की इस भर्ती में कुल 2730 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इनमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) के लिए 2415 पद और अनुसूचित क्षेत्र (TSP) क्षेत्र के लिए 315 पद निर्धारित हैं।
5वां विकल्प लागू
राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरह राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी 5वें विकल्प का नियम लागू कर दिया गया है। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्रों व ओएमआरशीट में अब 5वां विकल्प नजर आएगा।
ओएमआर शीट में अब पांच विकल्प नजर आएंगे – ए, बी, सी, डी, ई । यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे पांचवें विकल्प ई का चयन करना होगा।
अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए 5 में से केवल एक गोले को ओएमआर शीट पर नीले बॉल प्वाइंट पेन से गहरा कर भरना होगा। प्रत्येक प्रश्न के किसी एक विकल्प को भरना अनिवार्य होगा। यदि अभ्यर्थी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहे तो 5 वें विकल्प का चयन कर भरना होगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में यदि किसी भी विकल्प का चयन नहीं किया जाता है तो उसे उस परीक्षा हेतु अयोग्य ठहरा दिया जाएगा।
अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित करने के लिए पेपर की अवधि खत्म होने के बाद 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा कि उसने सभी प्रश्नों में एक गोला भर दिया है।
राजस्थान पशु परिचर भर्ती के आवेदन कब शुरू होंगे
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि पशु परिचर भर्ती के आवेदन की तिथि की शीघ्र ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी अभ्यर्थी के आधार कोर्ड में कोई त्रुटि है तो वह अभ्यर्थी अपना आधार कार्ड अपडेट कर ले। अब आगामी एग्जाम्स में आवेदन प्रोसेस आधार से लिंक किया जा रहा है ताकी डमी कैंडिडेट्स को पकड़ा जा सके।