ऐप पर पढ़ें
एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इसके लिए 10 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर थी। इच्छुक व योग्यता उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 8283 वैकेंसी में 3515 पद अनारक्षित हैं। 1284 एससी, 748 एसटी, 1919 ओबीसी और 817 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान हो।
मध्य प्रदेश के लिए 288, छत्तीसगढ़ के लिए 212, चंडीगढ़ नई दिल्ली के लिए 267, जम्मू कश्मीर के लिए 88, हिमाचल के लिए 180, पंजाब के लिए 180, राजस्थान के लिए 940, उत्तर प्रदेश के लिए 1781, दिल्ली के लिए 437, उत्तराखंड के लिए 215, बिहार के लिए 415, गुजरात के लिए 820, झारखंड के लिए 165 वैकेंसी हैं।
वेतन – 17,900 रुपये – 47,920 रुपये। बेसिक पे 19,900 रुपये।
चयन प्रक्रिया – सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा।
प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न
यह परीक्षा 1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। इंग्लिश सेक्शन के लिए 30 अंक और न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, 35 अंक होंगे। पूरी परीक्षा के लिए एक घंटा और एक सेक्शन के सवाल करीब 20 मिनट में अभ्यार्थी को हल करने होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 दिसंबर 2023
प्रीलिम्स एडमिट कार्ड – 27 दिसंबर 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रीलिम्स एग्जाम डेट – जनवरी 2024
मेन एग्जाम – फरवरी 2024 ( एडमिट कार्ड 15 फरवरी से)