SSC MTS Result , Cut Off : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी ssc.nic.in पर जाकर फाइनल परिणाम और कटऑफ चेक कर सकते हैं। कटऑफ आयु समूह 18-28 व 18-27 वर्ष एवं राज्यवार अलग अलग जारी की गई है। एमटीएस और हवलदार के पदों की कटऑफ भी अलग अलग है। एसएससी एमटीएस हवलदार के 1788 पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हुई थी। एमटीएस के 1186 पद थे और हवलदार के 396। एमटीएस के लिए 1392 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। इसमें 147 ईडब्ल्यूएस, 126 एससी, 69 एसटी, 357 ओबीसी, 693 जनरल कैटेगरी के हैं।
वहीं, हवलदार पद के लिए कुल 394 अभ्यर्थी पास घोषित किए गए हैं। इसमें 38 ईडब्ल्यूएस, 58 एससी, 41 एसटी, 86 ओबीसी, 171 जनरल कैटेगरी के हैं।
एसएससी ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार परीक्षा 2023 के तहत हवलदार भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) में 3041 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया था। एमटीएस हवलदार के पदों के लिए पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा एक से 14 सितंबर तक हुई थी।
कटऑफ 155 के पार
कटऑफ में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। हवलदार पद के लिए जयपुर की ओबीसी की कटऑफ 155.54969 तक पहुंच गई है। जबकि पेपर 150 नंबर का था। ऐसा नॉर्मलाइजेशन पद्धति लागू होने के चलते हुआ है।
एमटीएस आयु वर्ग 18-25 कटऑफ
– दिल्ली , EWS – सेशन वन- 132.70906 , सेशन टू – 71.74346
एससी – सेशन वन- 131.17592, सेशन टू – 83.85555
एसटी – सेशन वन – 127.33086 , सेशन टू – 116.41198
ओबीसी – सेशन वन – 134.21489 , सेशन टू – 87.46466
अनारक्षित – सेशन वन – 135.74927, सेशन टू- 75.77366
– उत्तर प्रदेश , अनारक्षित – सेशन वन- 145.78487 , सेशन टू – 84.39593
– राजस्थान – अनारक्षित – सेशन वन- 136.62171 , सेशन टू – 76.22095
– बिहार , ओबीसी सेशन वन- 152.81446 , सेशन टू – 124.83554
रिजल्ट व कटऑफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती होती है।
क्या होगा वेतनमान
एमटीएस सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक
हवलदार सैलरी – पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिक