ऐप पर पढ़ें
हिन्दुस्तान डेली क्विज कॉन्टेस्ट ‘सुर्खियां 2023’ में 5 दिसंबर को प्रश्न पूछा गया था कि 2023 सन् 2023 के 50 ओवर के पुरुष क्रिकेट ‘विश्व कप’ में मेजबान भारत ने पाकिस्तान को लगातार … बार पराजित किया। इसका उत्तर है आठवीं बार।
ये हार भुला नहीं पायेगा पाकिस्तान
इस साल वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया भले ही हार गई हो, लेकिन उसकी टीम ने अपने चिरपरिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को इतने जख्म दे डाले हैं कि उसे उबरने में बड़ा वक्त लगेगा। सच भी है एक-दो नहीं, पूरे आठ मैचों में शिकस्त झेल पाना आसान नहीं है। वह भी आठों पराजय एक से एक बढ़ कर शर्मनाक। अहमदाबाद के आखिरी चर्चित मुकाबले में तो हद हो गई। भारत ने पाकिस्तान पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस तरह अब भारत का पाकिस्तान पर विश्व कप में जीत का रिकॉर्ड 8-0 हो गया। इस महामुकाबले में बल्ला भी मेजबान टीम का चला और गेंदबाज भी। रिकॉर्ड तो बेपनाह बने। 63 बॉल में दनादन चौके-छक्कों के साथ 86 रन। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में टारगेट का पीछा करते हुए सात बार 50+ का स्कोर बना कर सचिन तेंदुलकर (6 बार) का रिकॉर्ड तोड़ा। बुमराह वनडे विश्व कप 2023 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। यही तो है टीम इंडिया के खेल का दिलखुश अंदाज।
6 दिसंबर की क्विज : सन् 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म कौन सी है?