ऐप पर पढ़ें
हिन्दुस्तान डेली क्विज कॉन्टेस्ट ‘सुर्खियां 2023’ में 6 दिसंबर को प्रश्न पूछा गया था कि सन् 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म कौन सी है? इसका उत्तर है जवान।
‘जवान’ की झोली में कमाल की कमाई
थोड़ा इंतजार ही सही, लेकिन शाहरुख खान ने आखिर अपनी मौजूदगी का एहसास अपने चाहने वालों को करा ही दिया। इस साल रिलीज फिल्मों में उनकी फिल्म ‘जवान’ को दुनिया भर में हाथों-हाथ लिया गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित और नयनतारा, विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की विशेष भूमिका वाली फिल्म ने कमाई के मामले में शाहरुख की ही फिल्म ‘पठान’ और दक्षिण भारतीय फिल्म ‘केजीएफ’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसने पूरी दुनिया में 1,055 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यह शाहरुख की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। ‘जवान’ के लिए एक्टर ने 45-60 दिन का समय दिया था। वैसे पूरी फिल्म को शूट होने में 160 दिन का समय लगा और फिल्म 250-300 करोड़ रुपये में बनी थी। यह साल फिल्मों के लिए शानदार रहा। तैयार रहिए और उम्मीद रखिए नए साल में बॉलीवुड में ऐसे ही नए धमाकों के लिए।