ऐप पर पढ़ें
हिन्दुस्तान डेली क्विज कॉन्टेस्ट ‘सुर्खियां 2023’ में 12 दिसंबर को प्रश्न पूछा गया था कि ‘स्पाइडर-मैन अक्रॉस द स्पाइडर वर्स’ में भारतीय स्पाइडर-मैन के लिए अपनी आवाज देने वाला भारतीय क्रिकेटर कौन है? इस सवाल का जवाब है- शुभमान गिल
शुभमान गिल : ये क्रिकेटर हैं या ‘स्पाइडर-मैन’
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमान गिल को आपने क्रिकेट के मैदान पर हुनर दिखाते देखा होगा, लेकिन वह क्रिकेट के अलावा फिल्मों में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। फिल्म में उन्होंने एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर काम किया है। शुभमान ने बड़े बजट की एनिमेशन फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ में दर्शकों को अपनी मौजूदगी का एहसाह कराया। उन्होंने इस फिल्म में देसी स्पाइडर मैन की आवाज दी है। जब आप फिल्म को देख रहे हों तो आवाज पर ध्यान रखिए, क्रिकेटर गिल मोहक आवाज से आपका दिल जीत लेंगे। गिल ने ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि पंजाबी संस्करण के लिए भी डबिंग की है। गिल ने स्पाइडर-मैन पवित्र प्रभाकर के किरदार को आवाज दी है। वह सबसे बड़ी हॉलीवुड फ्रेंचाइजी फिल्म के लिए अपनी आवाज देने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ, जब लोगों को अपना इंडियन स्पाइडर-मैन देखने को मिला। फिल्म 01 जून 2023 को 10 भाषाओं में रिलीज हुई थी।