Education News : UIIC Recruitment 2023: United India Insurance Assistant Vacancy Online Form Notification exam eligibility – UIIC : युनाइटेड इंडिया कॉरपोरेशन में असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

युनाइटेड इंडिया इंश्यूरेन्स कंपनी लिमिटेड (यूआइआइसीएल) ने असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2023 से शुरू होगी।  आवेदन की आखिरी तारीख 6 जनवरी 2024 है। परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 दिन पहले जारी होंगे। रिक्त पदों में 159 पद अनारक्षित हैं। 30 पद एससी, 26 एसटी और 55 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। 30 पद ईडब्ल्यूएस के लिए हैं।

मेरिट सूची राज्यवार और श्रेणीवार तैयार की जाएगी। भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा के टेस्ट में भी उत्तीर्ण होना होगा। इसलिए अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, सुनिश्चित कर लें कि वहां की क्षेत्रीय भाषा का उन्हें अच्छा ज्ञान हो।

योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन। 

आयु सीमा – 21 वर्ष से 30 वर्ष। एससी एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना  30.09.2023 से होगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 01.10.1993 से पहले और 30.09.2002 के बाद न हुआ हो।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें 

चयन – ऑनलाइन लिखित परीक्षा व रीजनल लेंग्वेज टेस्ट। 2 घंटे के टेस्ट में 120 ऑब्जेक्टिव प्रश्न आएंगे। 250 नंबर के 200 प्रश्न होंगे। रीजनिंग से 40, इंग्लिश से 40, न्यूमेरिकल के 40, जनरल नॉलेज/ जनरल अवेयरनेस के 40, कंप्यूटर नॉलेज के 40 प्रश्न आएंगे। 

वेतन  – 22405-1305(1)-23710-1425(2)-26560-1605(5)-34585-1855(2)-38295-2260(3)-45075-2345(2)-49765-2500(5)-62265

आवेदन फीस – 1000 रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) 

एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए – 250 रुपये 


Leave a Comment