Education News : UP board 199 schools Ineligible for Exam centers know all details – UPMSP: यूपी बोर्ड के 199 स्कूलों की छिनेगी मान्यता, नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UP BOARD 2024: यूपी बोर्ड से जुड़े 199 स्कूलों की मान्यता छीनने की कार्रवाई चल रही है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के माध्यम से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इन स्कूलों की सूची भेजते हुए 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में केंद्र नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं।

इनमें से तमाम स्कूल ऐसे हैं जहां बोर्ड परीक्षा के दौरान गंभीर अनियमितता या सामूहिक नकल के प्रकरण सामने आए हैं। इसके अलावा अन्य परीक्षाओं में नकल करवाने या दूसरे गंभीर आरोपों में फंसे हैं। अधिकांश स्कूलों के मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई संयुक्त शिक्षा निदेशक से लेकर शासन स्तर तक लंबित है। गौरतलब है कि 2024 की बोर्ड परीक्षा से 253 स्कूलों को पहले ही डिबार किया जा चुका है।

गाजीपुर के 16 स्कूलों के नाम

जिन 199 स्कूलों के मान्यता छीनने की कार्रवाई चल रही है उनमें गाजीपुर के 16, बलिया व मऊ के 12-12 स्कूल जबकि लखनऊ के आठ स्कूल शामिल हैं। प्रयागराज के चार स्कूलों न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल सिन्धीटोला शंकरगढ़, बचई सिंह सिंगरौर इंटर कॉलेज चन्द्रसेनपुर, यूडी मेमोरिल इंटर कॉलेज असरावे कलां और पंचम लाल आश्रम इंटर कॉलेज गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्टनगर का नाम भी सूची में है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बता दें, वर्तमान में, यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए लिए 7864 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं। पिछले साल यह 8753 परीक्षा केंद्र थे।  यूपी बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर 2023 थी।  इस साल, यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं के लिए कुल 3.76 कम छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है। कुल 29,47,324 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पूरा किया। इसमें 15,71,686 छात्र और 13,75,638 छात्राएं शामिल थीं। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 25 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 14,12,806 छात्र और 11,48,076 छात्राएं शामिल हैं।


Leave a Comment