ऐप पर पढ़ें
यूपी में डीएलएड (बीटीसी) के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के विभिन्न बैच के 1.37 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षाएं दिसंबर अंत में होंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्यों से प्रशिक्षुओं के परीक्षा फॉर्म सात से 13 दिसंबर तक भरवाने के निर्देश दिए हैं।
ऑनलाइन आवेदन पूरा करते हुए परीक्षा शुल्क जमा करने की रसीद एवं नामावली 18 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है। निर्धारित अवधि में प्रक्रिया पूरी न करने पर कोई प्रशिक्षु परीक्षा से वंचित होता है तो पूरी जिम्मेदारी संबंधित डायट प्राचार्य की होगी। साथ ही साफ किया है कि किसी भी कीमत पर ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर में 38810, डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर के 26944, डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर के 59743 व डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर 11657 प्रशिक्षुओं के अलावा अन्य बैच के प्रशिक्षु भी सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे।