ऐप पर पढ़ें
UPPBPB UPP Bharti Notice : यूपी पुलिस में भर्ती बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश रेडियो संवर्ग के अंतरगत प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक यांत्रिक के पदों पर सीधी भर्ती 2022 में प्रसामान्यीकरण (Normalization) लागू करने को लेकर नोटिस जारी किया है। यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 6 जनवरी 2022 के क्रम अयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश रेडियो अधीनस्थ सेवा नियमावली 2015 (यथा-संशोधित) में प्रावधान किया गया है कि बोर्ड लिखित परीक्षा एक ही दिन, एक पाली अथवा एक से अधिक पाली अथवा एक से अधिक दिनांकों में विभिन्न पालियों में अथवा विभिन्न तारीखों में आयोजित कराई जाने वाली ऑनलाइन लिखित परीक्षा का निर्णय अपने स्तर पर करेगा।
बोर्ड के नोटिस में कह किया की यह परीक्षा भी कई पालियों में आयोजित की जाएगा। ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती को लेकर पूर्व में जारी नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा में भी नॉर्मननाइजेशन लागू किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि बहुपालीय परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों के लिए नॉर्मलाइजेशन 18 दिसंबर 2023 को जारी फार्मूले के अनुसार किया जाएगा। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट भी देख सकते हैं।
60 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को होने की अफवाह!
इसी बीच यूपी पुलिस में 60 पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा 11 फरवरी 2024 को कराने जाने का कथित नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह नोटिस सही है या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन अभी भर्ती का विज्ञापन नहीं जारी हुआ और न ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई ऐसे में 11 फरवरी 2024 को लिखित परीक्षा होना संभव नहीं लगता। क्योंकि करीब नोटिफिकेशन जारी होने के बाद करीब एक महीने तक भर्ती प्रक्रिया चलती है और इसके बाद परीक्षा से करीब एक हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी होते हैं। कई आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ानी पड़ती है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस नोटिस की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर भी ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को सलाह है कि यूपी पुलिस भर्ती या परीक्षा से जुडी किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होने वाली सूचना पर ही भरोसा करें।