ऐप पर पढ़ें
UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस में 62000 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ( UPPBPB ) ने असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर व कर्मशाला कर्मचारी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा कि तिथि घोषित कर दी है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा (सीबीटी) जनवरी 2024 माह के अंतिम सप्ताह में कराई जाएगी। बोर्ड ने कहा कि अगर इसमें किस तरह का कोई बदलाव होता है तो इसकी सूचना वेबसाइट uppbpb.gov.in पर दी जाएगी। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड सही समय पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट चेक करते रहें।ष
इस भर्ती के लिए पिछले साल मार्च माह में आवेदन लिए गए थे। तीनों तरह की भर्तियों से कुल 2430 पद भरे जाएंगे। रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (असिस्टेंट ऑपरेटर) के 1374 और प्रधान परिचालक/ प्रधान परिचालक (हेड ऑपरेटर यांत्रिक) के 936 और कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर भर्ती होनी है।
असिस्टेंट व हेड ऑपरेटर
परीक्षार्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापतौर व शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
कर्मशाला कर्मचारी का चयन
400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। सामान्य हिन्दी, साइंस-सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से 100-100 अंक के प्रश्न आएंगे। परीक्षा ढाई घंटे की होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व शारीरिक मानक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी में शामिल होना होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ लगानी होगी।
मेरिट
पीईटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट जारी होगी।
52000 कांस्टेबल और एसआई आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 और सब इंस्पेक्टर के 2469 पदों पर भर्ती होनी है। जेल वार्डर के 2833 पदों पर भी बहाली होनी है। कांस्टेबल भर्ती में करीब 25 लाख आवेदन आने की उम्मीद है। वहीं यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई भर्ती परीक्षा में 12 से 15 लाख उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद जताई है। पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा। बताया जा रहा है कि यह अगले साल ही जारी हो पाएगा। लाखों अभ्यर्थियों का इसका इतंजार है।
यूपी पुलिस में 62 हजार पदों पर होनी है भर्ती
– कांस्टेबल – 52,699
– उप निरीक्षक यूपी एसआई – 2469
– रेडियो ऑपरेटर 2430
– लिपिक संवर्ग 545
– कंप्यूटर ऑपरेटर 872
– कंप्यूटर प्रोग्रामर 55
– जेल वार्डर 2833
– कुशाल खिलाड़ी 521
कुल पद – 62424