Education News : UP Police Constable Bharti: passed 10th in 13 years can apply UP Police constable vacancy recruitment upp uppbpb upprpb – UP Police : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में एक और राहत का ऐलान, 13 साल संबंधी शर्त को हटाया गया


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती में तीन साल आयु सीमा में छूट के बाद एक और राहत का ऐलान किया है। भर्ती बोर्ड ने इस बार उन अभ्यर्थियों को राहत दी है जिन्होंने अपनी 10वीं हाईस्कूल की परीक्षा 13 वर्ष में ही पास कर ली थी। अभी तक इन अभ्यर्थियों को आवेदन में दिक्कत आ रही थी क्योंकि यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने शर्त लगा रखी थी कि जन्मतिथि व हाईस्कूल के बीच 13 वर्ष का अंतर होना चाहिए। बदलाव की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा, ‘ऑनलाइन आवेदन में जन्मतिथि व हाईस्कूल पूर्ण करने में 13 वर्ष के अंतर के प्रतिबंध संबंधी समस्या/सुझाव को संज्ञानित करते हुए वेबसाइट में यथावश्यक संशोधन कर दिए गए हैं। आप अपना आवेदन कर सकते हैं।’

यूपी पुलिस भर्ती के 24 घंटों में ही बंपर आवेदन

यूपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए लिंक जारी होने के पहले 24 घंटों में प्राथमिक पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 200261 है । इनमें 117076 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करते हुए शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। गौरतलब है कि आवेदन का लिंक बुधवार 27 दिसंबर की रात करीब 10 बजे जारी हुआ था। लिंक खुलने के बाद 28 दिसंबर गुरुवार रात करीब 10 बजे तक उपरोक्त तादाद में उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन व फॉर्म सब्मिट कर चुके हैं।  

UP Police Exam date : 11 फरवरी नहीं, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब इस डेट को संभव

आपको बता दें कि 60244 पदों पर निकाली गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में इस बार 30 लाख से 32 लाख आवेदन आने की उम्मीद जताई गई है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने पहले 25 लाख आवेदन आने की संभावना जताई थी लेकिन आयु सीमा में 3 साल छूट मिलने के बाद फॉर्म की संख्या में बंपर इजाफा होना तय है। इससे पहले यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती 2018 में निकली थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर व प्रोग्रामर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 और प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। अभ्यर्थियों द्वारा आगामी 7 जनवरी से 28 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। फिजिक्स व मैथ्स के साथ इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में ओ लेवल की परीक्षा पास होनी चाहिए।

कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए। शैक्षिक अर्हता स्नातक और कंप्यूटर में ए लेवल की परीक्षा पास होना निर्धारित की गयी है। आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। 


Leave a Comment