ऐप पर पढ़ें
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की एक नई तिथि की चर्चा है। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अब 11 फरवरी की बजाय 18 फरवरी 2024 को हो सकती है। इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिसों में 11 फरवरी की तिथि की चर्चा थी लेकिन इस दिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ एआरओ भर्ती परीक्षा होनी है। ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा कराने के लिए अन्य तारीखों के विकल्प पर विचार कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने सभी डीएम से 18 फरवरी को परीक्षा कराने के संबंध रिपोर्ट भेजने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि लिखित परीक्षा का संपूर्ण प्रंबंधन संबंधित जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस आयुक्त के सहयोग से कराया जाना है।
हालांकि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन में परीक्षा तिथि का कोई जिक्र नहीं किया गया है। सोशल मीडिया पर भर्ती बोर्ड के कुछ नोटिस वायरल हुए थे जिसमें 11 फरवरी को परीक्षा की तैयारी करने के लिए कहा गया था। लेकिन इस दिन यूपीपीएससी की आरओ एआरओ परीक्षा (करीब 10 लाख अभ्यर्थी) होने के चलते परीक्षा केंद्रों के चयन समेत कई अन्य व्यवस्थाएं करना प्रशासन के लिए चुनौती बन सकता है।
आवेदन शुरू, 32 लाख आवेदन का अनुमान
यूपी पुलिस में निकली कांस्टेबल की 60244 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर एक्टिव हो गया है। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है। वहीं फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है। वर्ष 2018 के बाद निकली इस बहुप्रतीक्षित भर्ती में 32 लाख आवेदन आने का अनुमान है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की विंडो खुलते ही अभ्यर्थी आवेदन करने में जुट गए हैं। बहुत से उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए डिजिलॉकर वाले प्वाइंट को लेकर कंफ्यूज हैं।
UP Police Vacancy 2023: आयु सीमा में मिली छूट, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 वैकेंसी की 10 बड़ी बातें
समझें डिजिलॉकर की उलझन
इस बार डॉक्यूमेंट्स की शुरुआती वेरिफिकेशन डिजिलॉकर के जरिए हो जाएगी। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय केवल वे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे जो डिजिलॉकर पर उपलब्ध नहीं हैं। डिजिलॉकर पर पहले से ही शैक्षणिक समेत कई डॉक्यूमेंट्स अपलोड होते हैं। जिन अभ्यर्थियों के डिजिलॉकर पर लॉगइन पासवर्ड नहीं है, वे बना लें। अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच किए जाने वाले शैक्षणिक, आरक्षण संबंधी, आयु में छूट संबंधी और अन्य सभी सर्टिफिकेट, जो कि डिजिलॉकर पर उपलब्ध हों, उन डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए ही अपलोड करना होगा। जो डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर पर नहीं है, वे स्कैन कर अपलोड करें। ऐसा करने पर आपके डिजिलॉकर अकाउंट से यूपी पुलिस का फॉर्म लिंक हो जाएगा।