UPP UP Police Vacancy : यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती और कंप्यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक खुल गया है। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर इन दोनों भर्तियों के लिए एप्लाई कर सकते हैं। यूपी पुलिस में एसआई (गोपनीय), एएसआई (लिपिक) एवं एएसआई (लेखा) के जहां 921 पद हैं, वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए व प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 985 पद हैं। प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 55 और कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 930 पद हैं। एसआई, एएसआई की 921 वैकेंसी में यूपी पुलिस एसआई (गोपनीय) के 268 पद, एएसआई क्लर्क के 449, एएसआई अकाउंटेंट के 204 पद हैं।
योग्यता
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 28 वर्ष से कम होनी चाहिए। शैक्षिक अर्हता भौतिक शास्त्र और गणित विषय के साथ इंटरमीडिएट और कंप्यूटर में ”ओ” लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण निर्धारित की गयी है।
कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद के लिए 21 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए। वहीं शैक्षिक अर्हता स्नातक और कंप्यूटर में ”ए” लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण होना निर्धारित की गयी है।
एसआई , एएसआई भर्ती के बारे में जानने के लिए क्लिक करें
– ध्यान रहे कि EWS सर्टिफिकेट वित्तीय वर्ष 2023-24 का हो यानी यह 1 अप्रैल 2023 के बाद का हुआ होना चाहिए।
– फोटो कैसे अपलोड करें
आवेदन पत्र में अपनी फोटो व हस्ताक्षर अलग अलग अपलोड करने होंगे। रंगीन फोटो का साइज 20 केबी से 50 केबी तक हो, आकार 35 मिमी (1.4 इंच) * 45 मिमी (1.75 इंच) का होना चाहिए। फोटो के 70 फीसदी भाग पर चेहरा हो। फोटो छह माह से ज्यादा पुराना न हो। सफेद व हल्के रंग का बैकग्राउंड हो। चश्म पहनने की स्थिति में आंखें साफ नजर आए। ग्लास रंगीन न हो। टोपी, मफलर में फोटो न हो।
– हस्ताक्षर का नियम
हस्ताक्षर फोटो का साइज 5 केबी से 20 केबी तक का होगा। यह 3.5 सेमी चौड़ा व 1.5 सेमी लंबे कागज के टुकड़े पर काली स्याही से पूर्ण हस्ताक्षर बनाकर जेपीईजी, जेपीजी, जेपीई फॉर्मेट में स्कैन कर अपलोड करें।
यूपी पुलिस एसआई एएसआई आवेदन का लिंक
यूपी पुलिस कंप्यूटर प्रोग्रामर, ऑपरेटर भर्ती के लिए आवेदन का लिंक
– डिजिलॉकर से कैसे अपलोड करें डॉक्यूमेंट
इस बार डॉक्यूमेंट्स की शुरुआती वेरिफिकेशन डिजिलॉकर के जरिए हो जाएगी। अभ्यर्थियों को फॉर्म भरते समय केवल वे डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करने होंगे जो डिजिलॉकर पर उपलब्ध नहीं हैं। डिजिलॉकर पर पहले से ही शैक्षणिक समेत कई डॉक्यूमेंट्स अपलोड होते हैं। जिन अभ्यर्थियों के डिजिलॉकर पर लॉगइन पासवर्ड नहीं है, वे बना लें। अभ्यर्थियों को अपने एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच किए जाने वाले शैक्षणिक, आरक्षण संबंधी, आयु में छूट संबंधी और अन्य सभी सर्टिफिकेट, जो कि डिजिलॉकर पर उपलब्ध हों, उन डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए ही अपलोड करना होगा। जो डॉक्यूमेंट्स डिजिलॉकर पर नहीं है, वे स्कैन कर अपलोड करें। ऐसा करने पर आपके डिजिलॉकर अकाउंट से यूपी पुलिस का फॉर्म लिंक हो जाएगा।