Education News : UPPSC: good news UP PSC uploaded all recruitment exam question paper candidates can see exam pattern – UPPSC : आयोग ने दी बड़ी सहूलियत, भर्ती परीक्षाओं के 16 लाख अभ्यर्थियों को होगा फायदा


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

प्रतियोगी छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपनी वेबसाइट पर विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अपलोड करने लगा है। इससे छात्रों को भटकना नहीं पड़ेगा और प्रश्नपत्र मिलने से परीक्षा पैटर्न का अंदाजा लगाना आसान होगा। पुरानी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट के कैंडिडेट कॉर्नर से डाउनलोड किए जा सकते हैं। आयोग के इस कदम से 16 लाख से अधिक प्रतियोगी छात्रों को लाभ होगा। 

वर्तमान में वेबसाइट पर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र और मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र उपलब्ध हैं। इसके अलावा समीक्षा अधिकारी (आरओ)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) 2021 की प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के प्रश्नपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड-2 (महिला/पुरुष) वर्ष 2017 व 2021, डेंटल सर्जन स्क्रीनिंग परीक्षा 2018 व 2023 के प्रश्नपत्र भी उपलब्ध हैं।

आयोग ने इससे पहले भी छात्रहित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। पीसीएस मुख्य परीक्षा में सफल ऐसे अभ्यर्थी जो साक्षात्कार में चयन से वंचित हो गए उनके नाम और पूरा विवरण वेबसाइट पर अपलोड किया है ताकि निजी क्षेत्र के नियोक्ता सीधे उन्हें समायोजित कर सकें। पीसीएस-जे की सूची जल्द जारी होने वाली है। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) भी आयोग का सफल प्रयोग रहा जिसके चलते छात्रों को बार-बार रजिस्ट्रेशन के झंझट से मुक्ति मिली है।

UPPSC PCS 2024 : यूपी पीसीएस के 220 पदों के लिए आवेदन शुरू, 12 साल में सबसे कम पद

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

यूपी पीसीएस के 220 पदों के लिए आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के 220 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नये साल के पहले दिन प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा के लिए आवेदन शुरू किए हैं। 21 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 29 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो फरवरी है और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि नौ फरवरी है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर वे अपने अभिलेख एवं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्रेषित न करें। बल्कि वे ऑनलाइन आवदेन करते समय सभी चरणों (जैसे ओटीआर, फीस भुगतान, फाइनल सबमिशन, अर्हता से संबंधित संशोधन/त्रुटि सुधार इत्यादि) की सूचनाएं सॉफ्ट व हार्डकापी के रूप में भविष्य के लिए संरक्षित कर लें। प्रारंभिक परीक्षा 51 जिलों में होगी।


Leave a Comment