ऐप पर पढ़ें
UPSC DAF 2 Date 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य लिखित परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। जो उम्मीदवार सफल हुए हैं, उन्हें डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरना होगा। जिसका लिंक कल एक्टिव किया जाएगा।
बता दें, इन सभी उम्मीदवारों को DAF II केवल ऑनलाइन भरना और जमा करना होगा। लिंक upsconline.nic.in पर 09 दिसंबर, 2023 से एक्टिव होगा और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर शाम 6:00 बजे तक है। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले जो उम्मीदवार DAF-II निर्धारित समय सीमा के भीतर नहीं भरेंगे उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इंटरव्यू राउंड में नहीं बुलाया जाएगा। इसके अलावा, ऐसे उम्मीदवारों को कोई ई-समन लेटर जारी नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है UPSC DAF II का तय समय पर भर लें।
यूपीएससी मुख्य परीक्षा सितंबर महीने में आयोजित की गई थी और अब उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई मुख्य परिणाम 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और योग्य उम्मीदवारों में अपना नाम देख सकते हैं। बता दें, मुख्य परीक्षा के लिए 14,000 से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। अब जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है, उन्हें यूपीएससी पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू राउंड में बुलाया जाएगा। यूपीएससी की ओर से फिलहाल इंटरव्यू की तारीख जारी नहीं की गई है।
DAF II के बारे में
जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास की है। अब उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने से पहले डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म यानी DAF II को भरना होगा।
क्या है डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म
यूपीएससी की परीक्षा में डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म को दो बार भरा जाता है। पहली बार ये फॉर्म यूपीएससी मुख्य परीक्षा से पहले भरा जाता है। जिसे DAF I कहा जाता है। वहीं दूसरी बार ये फॉर्म पर्सनालिटी टेस्ट राउंड से पहले भरा जाता है, इसे DAF II के रूप में जाना जाता है।