ऐप पर पढ़ें
UPSC interview date 2023: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी, जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी इंटरव्यू की तारीखें जारी कर सकता है। हाल ही मे यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी किए थे। बता दें, जिन उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा के परिणाम में सफलता हासिल की है, केवल वही यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
बता दें, अभी तक आयोग की ओर से इंटरव्यू की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अभी भी अधिकारियों से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह तारीखों से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स को नियमित रूप से चेक करते रहें।
यूपीएससी मुख्य परीक्षा की फाइनल लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के रोल नंबर शॉर्टलिस्ट किए गए उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सर्विसेज ( ग्रुप ‘A’ और ग्रुप ‘B’) पदों के लिए पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में शामिल होना होगा।
UPSC इंटरव्यू के लिए रीइंबर्समेंट होगा ट्रैवल का खर्चा
यूपीएससी इंटरव्यू राउंड का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाता है। वहीं यूपीएससी इंटरव्यू के लिए जो उम्मीदवार दूसरे शहर से दिल्ली आने वाले हैं, उन्हें ट्रैवल का खर्चा रीइंबर्समेंट कर दिया जाएगा। बता दें, उम्मीदवारों को यूपीएससी इंटरव्यू के लिए अपना एडमिट कार्ड यानी ई-समन लेटर लाना होगा, जो फिलहाल अभी जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है जनवरी 2024 में ई-समन लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। वहीं एक बार इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा हो जाने पर, यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।
बता दें, यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक है। वहीं यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं, प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू। जैसा कि हम जानते हैं, इंटरव्यू यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) का अंतिम चरण है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है, वह पर्सनालिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में शामिल होंगे। जहां यूपीएससी मुख्य परीक्षा 1750 मार्क्स की होती है, वहीं यूपीएससी इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। ऐसे में IAS,IPS, IFS के पद पर चयन के लिए इंटरव्यू के मार्क्स की काफी अहमियत दी जाती है।