ऐप पर पढ़ें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1596 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का मिलान 14 से 16 दिसंबर तक करेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। upsssc.gov.in पर जानकारी अपलोड कर दी गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लेखपाल भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। स्कोर के आधार पर 27455 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के मिलान की सूचना दो मई को जारी की गई। इसके बाद एससी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक और महिला श्रेणी के लिए अनुपूरक 842 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। अब 1596 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान का मौका दिया गया है।
आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई याचिका पर फैसला आने के बाद इन अभ्यर्थियों को मौका दिया है। सचिव ने बताया कि आरक्षित वर्ग के लिए कटऑफ 77.00, एससी के लिए 75, एसटी के लिए 65, ओबीसी व ईडब्यूएस के लिए 77.00 तय किया गया है।
क्षैतिज आरक्षण – स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों के लिए 67.75, महिला के लिए 76.25, सैन्य वियोजित / भूतपूर्व सैनिक के लिए 65 कटऑफ रही। बताया जा रहा है कि फाइनल रिजल्ट इसी माह के अंत में जारी हो सकता है।
आपको बता दें कि लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए जारी की गई आंसर की में संशोधन किया गया था। आयोग ने जिस प्रश्न को लेकर संशोधन किया है उसके लिए सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक दिए गए। फुल मार्क्स और उज्जवला वाले प्रश्न से 1596 ऐसे लोगों के मार्क्स बढ़े हैं जो पिछली कट ऑफ मार्क्स में डीवी के लिए क्वालीफाई नहीं थे। मार्क्स बढ़ने की वजह से कट ऑफ भी बढ़ गई है।
लेखपाल भर्ती परीक्षा के 1596 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, तृतीय तल, पिकअप भवन, विभूतिखंड, गोमतीनगर, लखनऊ स्थिति कार्यालय में आना होगा।