ऐप पर पढ़ें
UPSC Success Story 2023: यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। हर साल हजारों युवा आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईईएस और आईएफएस बनने के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं। इसके बावजूद भी बहुत ही कम लोगों को कामयाबी मिल पाती है। बहुत कम ऐसे भाग्यशाली लोग होते हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता मिलती है। यूपीएससी परीक्षा के तीनों भागों – प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू में उम्दा प्रदर्शन करने वाले ही फाइनली चयनित होते हैं। ऐसे जीनियस लोगों में से एक मध्यप्रदेश के शिवपुरी के सारांश गुप्ता भी हैं। सारांश गुप्ता ने अपना सपना पूरा करने के लिए न सिर्फ 16 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज वाली नौकरी का ऑफर छोड़ा बल्कि बहुत ही कम उम्र में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर आईईएस बने हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सारांश गुप्ता शिवपुरी के छोटे से कस्बे से आते हैं। न्यूज 18 के अनुसार, उनके पिता पंचायत सचिव हैं और मां एक गृहणी हैं। उनके बड़े भाई व बहन बैंक में काम करते हैं। सारांश ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि उनके घर में ही पढ़ाई-लिखाई का माहौल था। साथ ही इस दौरान परिवार का पूरा सपोर्ट भी मिला है।
12वीं पास करने के बाद सारांश ने जेईई मेन पास किया और इस इसके बाद जेईई एडवांस्ड की परीक्षा पास कर आईआईटी बीएचयू में सिविल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। सारांश की काबीलियत देखकर पढ़ाई के दौरान की कंपनियों से नौकरी के ऑफर मिलने लगे थे। एक कंपनी से उन्हें 16 लाख रुपए का ऑफर भी मिला था, लेकिन उनका एक मात्र लक्ष्य सिविल सर्विस में जाना था। यही कारण था कि उन्होंने बड़े पैकेज वाली नौकरी का ऑफर ठुकराकर एक साल के अंदर पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली और आईईएस ऑफिसर बन गए। उन्हें यह सफलता महज 22 वर्ष की अवस्था में ही मिल गई। सारांश ने बताया कि यह उनकी पसंदीदा नौकरी है। उन्होंने कहा कि कई कंपनियों से नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन देश की सेवा करने से बेहतर कुछ नहीं है।
आपको बता दें कि हाल में यूपीएससी ने ईएसई 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है जिसमें कुल 401 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए अनुशंसा की गई है। इनमें से 178 अभ्यर्थी सिविल इंजीनियरिंग से हैं।