Girls glory in HP Board 12th result daughters topped in all three streams Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

HPBOSE 12th Result 2023: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) धर्मशाला की ओर से शनिवार को कक्षा 12 कला, वाणिज्य और विज्ञान विज्ञान के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिन लड़कियों ने अपना परचम लहरया है। एच पी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2023 में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 79.4% रहा। एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपने परीक्षा परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर चेक कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 31 मार्च 2023 तक हुई थीं।

एचबीओएसई के सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि कुल 1,05,369 छात्रों ने 12वीं पक्षा में हिस्सा लिया था जिनमें से 83,418 सफल हुए हैं और 8139 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका फिर से चेक करना चाहते हैं वे 500 रुपये व 400 रुपये आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून 2023 है।

साइंस के टॉपर्स:
12वीं विज्ञान वार्ता में ऊना जिले के सरकारी स्कूल घनारी की ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6% बिंदुओं के साथ टॉप किया है। वहीं कनपुरिया नाम की होस्ट ने 98.2% फोकस के साथ विज्ञान में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं साइंस में टॉप-10 में 36 छात्रों के नाम शामिल हैं जिनमें 24 लड़कियां और 12 लड़के हैं।

आर्ट्स के टॉपर्स:
एच पी बोर्ड 12वीं आर्ट्स में ऊना जिले की ही डीएवी स्कूल की तरनिजा ठाकुर और दिव्य ज्योति, रूट मॉडल पब्लिक स्कूल व नूपुर कैथ ने संयुक्त रूप से 97.4% पॉइंट के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है।

वहीं निहारिका ठाकुर ने 97.2% पॉइंट के साथ दूसरा स्थान और कशिश व भूमिका ठाकुर ने 97% पॉइंट के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं आर्ट्स के टॉपर्स लिस्ट में 50 छात्रों के नाम हैं जिनमें 45 होस्ट हैं।

कॉमर्स टॉपर्स:
12वीं कॉमर्स में सरकारी स्कूल की वृंदा ठाकुर ने 98.4% पॉइंट के साथ कॉमर्स में टॉप किया है। वहीं बीकेडी स्कूल, देवी नगर, सिरमौर की अनीशा ने 98% दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 12वीं कॉमर्स में टॉप-10 स्थान हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 24 रही जिनमें 21 लड़कियां हैं।

Leave a Comment