Good news: gds gramin dak sevak 1246 youth of Bihar-Jharkhand will get employment in postal department Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। मैट्रिक व इंटर पास युवा डाक विभाग में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर नुकसान को बहाल किया जाता है। बिहार-झारखंड के 1246 युवाओं को रोजगार मिलेगा। दरअसल डाक विभाग ने अब ग्रामीण क्षेत्रीय ग्राहकों को बैंकों की सुविधा प्रदान करने के लिए योजना बनाई है। इसके तहत हर पांच किलोमीटर की शॉर्टकट पर एक-एक शाखा डाकिया खोला जाएगा। इसके लिए उल्लेखनीय है 13,283 युवाओं की जरूरतें। कौन कितना दस्तावेज खोलेगा इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से मिलेगी। पोस्ट मास्टर जनरल (पीएमजी) मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में 36 शाखा डाकपाल, 40 ग्रामीण डाक सेवक सहायक व एक डाक सहायक का पद सृजित किया गया है। पत्र के अनुसार झारखंड में 548 शाखा डाकपाल, 577 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, 27 डाक सहायक, छह पर्यवेक्षक और 12 डाक मेल ओवरसियर की बहाली होगी।

उत्तराखंड में 340 तो उत्तरप्रदेश में 168 की होगी नियुक्ति
डाक विभाग की ओर से उत्तराखंड में 340 तो उत्तरप्रदेश में 168 युवाओं की बहाली होगी। यहां 169 शाखा डाकपाल, 173 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, आठ डाक सहायक, दो निरीक्षक और चार डाक मेल मेल ओवरसियर की जरूरत है। वहीं उत्तरप्रदेश में 75 शाखा डाकपाल, 85 ग्रामीण डाक सेवक सहायक, तीन डाक सहायक की बहाली होगी। कई जगहों पर एक भी बहाली नहीं होगी। राजधानी दिल्ली, गोवा, नारथ ईस्ट, अंडमान और निकोबार, दादर व नागर आवासीय आदि में शामिल है।

युवाओं के लिए अच्छा मौका
भागलपुर प्रधान डाक विभाग के पूर्व डाकपाल सुनील कुमार सुमन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा डाक विभाग में बहाली निकाल दी गई है। इसमें युवाओं के लिए अच्छा मौका है। सरकारी ग्राहकों को अब ग्रामीण स्तर पर भी बैंक खातों की सुविधा प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें युवा अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।

Leave a Comment