Government Job through Sports Quota: आपमें से कई ऐसे छात्र होंगे, जिनकी स्पोर्ट्स में काफी रुचि होगी और स्टेट, नेशनल लेवल पर अपने खेल का प्रदर्शन भी किया होगा। वहीं ऐसे होनहार खिलाड़ियों के बीच और खेलों के प्रति इसी उत्साह को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटा लागू किया है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं।
भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, पुलिस, सरकारी बैंक, विश्वविद्यालय, पीएसयू सहित अधिकांश सरकारी संस्थान समय-समय पर स्पोर्ट्स प्लेयर्स की भर्ती करते हैं।
बता दें, भारत सरकार स्पोर्ट्स कोटे के माध्यम से ऐसे प्लेयर्स की नियुक्ती करते हैं, जो साउथ एशिया फेडरेशन गेम्स, एशियन गेम्स, फेडरेशन कप, वर्ल्ड कप, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स, यूएसआईसी चैंपियनशिप और कई अन्य स्पोर्ट्स एक्टिविटिजि में नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट्स का प्रतिनिधित्व करते हों।
लगभग 40 से ज्यादा ऐसे स्पोर्ट्स हैं जिनके प्लेयर्स को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाती हैं। आइए जानते हैं स्पोर्ट्स के नाम
तीरंदाजी
एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड इंवेंट्स सहित)
आत्या-पात्या
बैडमिंटन
बॉल-बैडमिंटन
बास्केटबाल
बिलियर्ड्स और स्नूकर
बॉक्सिंग
कैरम
शतरंज
क्रिकेट
साइकिलिंग
घुड़सवारी
फुटबॉल
गोल्फ
जिम्नास्टिक (बॉडी बिल्डिंग सहित)
हेन्डबॉल
हॉकी
बर्फ स्कीइंग
आइस हॉकी
आइस स्केटिंग
जूडो
कबड्डी
कराटे
कयाकिंग और कैनोइंग
खो-खो
पोलो
पावर लिफ्टिंग
राइफल शूटिंग
रोलर स्केटिंग
रोइंग
सॉफ्ट बॉल
स्क्वाश
स्विमिंग
टेबल टेनिस
तायक्वोंडो
टेनी-कोइट
टेनिस
वालीबाल
वेटलिफ्टिंग
कुश्ती
याचिंग
स्पोट्स कोटा के माध्यम से भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं और 12वीं में पा होना है। स्पोट्स कोटा के माध्यम से नौकरी हासिल करने के लिए सभी विभागों के अलग-अलग सिलेक्शन क्राइटेरिया होते हैं। जिन्हें पूरा करना खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा स्पोट्स कोटा के माध्यम से मिलने वाली नौकरी के लिए अलग-अलग ग्रेड पे के अनुसार वेतन तय किया जाता है।
ये उम्मीदवार कर सकते हैं स्पोर्ट्स कोटा के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन
– वह उम्मीदवार जिसने नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिता में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
– वह उम्मीदवार जिन्होंने इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में अपनी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया है।
– वह उम्मीदवार जिसने ऑल इंडिया स्कूल गेम्स फेडरेशन की ओर से आयोजित स्कूलों के लिए आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स/गेम्स में राज्य स्कूल टीम का प्रतिनिधित्व किया हो।
– वह खिलाड़ी जिसे नेशनल फिजिकल एफिशिएंसी ड्राइव के तहत फिजिकल एफिशिएंसी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है, वह आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होता है चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्पोर्ट्स ट्रायल/मेडिकल टेस्ट और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाता है।